मीनाक्षी शेषाद्रि की धमाकेदार बॉलीवुड वापसी, 60 की उम्र में तोड़ेंगी लोगों का भ्रम
मीनाक्षी शेषाद्रि एक बहुत मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी हैंl बता दें कि मीनाक्षी ने 90 के दशक में घातक और दामिनी जैसी बहुत सी हिट मूवी बनाई थी। हाल ही में यह खबर आ रही है कि वह बहुत जल्द धमाकेदार बॉलीवुड वापसी करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि वह बॉलीवुड के चलन के सम्बन्ध में लोगों का भ्रम भी तोड़ने वाली हैंl मीनाक्षी शेषाद्रि ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी वापसी को लेकर काफी साड़ी बातें शेयर की हैंl
1995 से हैं बॉलीवुड से दूर
अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि 1995 से बॉलीवुड से काफी दूर रही हैंl ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि वर्ष 1995 में मीनाक्षी ने हरीश मैसूर नामक व्यक्ति से शादी कर लीl जिसके बाद वह हरीश के साथ भारत से अमेरिका के टेक्सास में चली गई और वहीं पर रहने लगीl परन्तु हाल ही में आए मीनाक्षी के ताजा इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैंl मीनाक्षी का कहना है कि वो बॉलीवुड में वापिस आना चाहती हैं और वह बॉलीवुड में आइटम डांस भी करने के लिए तैयार हैं।
60 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने की इच्छा
मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक बहुत अच्छी डांसर हैंl उन्होंने डांस के फील्ड में भरतनाट्यम, ओडिसी और कथक नृत्य शैली में महारत हासिल कर राखी हैl मीनाक्षी ने कहा, यही एकमात्र वजह है कि वह 60 वर्ष की काफी बड़ी उम्र में भी वह बॉलीवुड फिल्मों में डांस करने के लिए तैयार हैंl
मीनाक्षी का कहना है, “यदि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में डांस में काम करने मौका मिलेगा तो वह उन लोगों का भ्रम तोड़ देंगी, जो यह सोचते हैं कि आइटम डांस केवल कम उम्र के कलाकार ही कर सकते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह बॉलीवुड में वापस आने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रही हैं और बहुत जल्दी वह फिर से बॉलीवुड स्क्रीन पर दिखाई दे सकती हैं।
आखिर कहां रहती हैं मीनाक्षी?
मीनाक्षी शेषाद्रि पिछले कुछ सालों से मुंबई में रह रही हैंl वर्ष 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर के साथ शादी करने के बाद मीनाक्षी अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं। अब एक काफी लम्बें समय के बाद जब उनके बच्चों की परवरिश और उनकी पढ़ाई लगभग पूरी हो चुकी है, तो वह वर्ष 2022 में वापस मुंबई आ गई हैंl मीनाक्षी बॉलीवुड में वापसी करने का लगातार प्रयास कर रही हैं।
सम्बंधित खबरें:-
- जया बच्चन और जगदीप धनखड़ में फिर से टकराव: विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
- पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, आखिर क्या था कारण? पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर कर दिया पोस्ट
- सहारा इंडिया मनी रिफंड: आपका पैसा आया गया वापस? तुरंत चेक करें!
- कांग्रेस नेता विवादित टिप्पणी: एक दिन पीएम मोदी के आवास पर भी हो सकता है बांग्लादेश जैसा हमला
मीनाक्षी का पति
मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी के पति का नाम हरीश मैसूर हैl हरीश वर्तमान में अपने बच्चों के साथ अमेरिका में अपने घर पर रह रहे हैं। मीनाक्षी ने वर्ष 1995 में हरीश के साथ शादी कर ली थी, उस दौरान मीनाक्षी का करियर उच्चतम शिखर पर था।
मीनाक्षी कितने बच्चे हैं?
जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी के केवल दो बच्चे हैंl उनकी बेटी का नाम केंद्रा मैसूर है, जबकि बेटे का नाम जोश मैसूर हैl मीनाक्षी की बेटी की पढ़ाई पूरी हो चुकी है, जिसके बाद वह जॉब के लिए अमेरिका के टैक्सास को छोड़कर किसी और शहर में चली गई है। इसके अलावा बेटे की पढ़ाई अब अभी जारी हैl मीनाक्षी के बेटे ने आगे की पढ़ाई करने के लिए हॉस्टल में प्रवेश ले लिया है। इस दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि के पास बॉलीवुड में वापसी लेने का काफी सुनेहरा मौका हैl