27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमBollywoodमेनका ईरानी निधन: कई सर्जरी के बाद फराह खान की मां का...

मेनका ईरानी निधन: कई सर्जरी के बाद फराह खान की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे  

मेनका ईरानी निधन: कई सर्जरी के बाद फराह खान की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे

 

मेनका ईरानी निधन: फिल्म निर्माता फराह खान की मां का मुम्बई में निधन हो गयाl साजिद खान और फरहा खान की मां मेनका ईरानी काफी लम्बे समय से बीमार थींl फराह ने कुछ दिनों पहले ही अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, “उनकी मां की ‘बहुत सारी सर्जरी’ हुई हैंl” बॉलीवुड के कई सितारे मेनका इरानी को श्रद्धांजलि देने के लिए फरहान खान के घर पहुंचे हैंl

 

मेनका ईरानी निधन

मशहूर फिल्म निर्माता फराह खान की मां मेनका ईरानी का 79 वर्ष की आयु में शुक्रवार को यानी 27 july के दिन निधन हो गया। साजिद खान और फराह की मां काफी लम्बे समय से बीमार थी और उनकी कई सर्जरी भी हो चुकी थीl मेनका इरानी के निधन से कुछ दिन पहले ही फराह खान ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था और इस मौके पर फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उसमें यह लिखा था कि उनकी मां अभिनेत्री मेनका ईरानी की हाल ही में कई सर्जरी हो चुकी हैंl

 

मेनका ईरानी निधन: कई सर्जरी के बाद फराह खान की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे

 

बता दें कि अभिनेत्री मेनका ईरानी अभिनेत्रियों डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं। मेनका ईरानी के ही परिवार के किसी करीबी सदस्य द्वारा बताया जा रहा है, “अभिनेत्री मेनका का लम्बे समय से चली आ रही बीमारी की वजह से मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके बेटे साजिद खान के घर पर निधन हो गया।”

 

बॉलीवुड के सितारे पहुंचे श्रद्धांजलि

वर्ष 1963 में आने वाली ‘बचपन’ नामक मूवी के सह-अभिनेता सलीम खान और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी, संजय कपूर सहित अन्य बहुत से मशहूर बॉलीवुड की हस्तियों को मृतक अभिनेत्री मेनका को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए फराह खान के घर जाते हुए देखा गया हैl

मीडिया जानकारी के मुताबिक, शोएब इब्राहिम, विक्रम फडनीस, शिव ठाकरे, फरदीन खान और मनीष पॉल को भी फराह खान के घर के बाहर देखे गया हैl

इसके अलावा मशहूर टी-सीरीज के मुख्य भूषण कुमार भी अभिनेत्री मेनका ईरानी अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए फराह खान के घर पर पहुंचे थेl

 

सम्बंधित खबरें:-

 

फराह खान की मां का 79वां जन्मदिन

फराह खान की मां मेनका इरानी ने अपनी मृत्यु से लगभग दो हफ़्ते पहले, 12 जुलाई के दिन मेनका ने अपना 79वां जन्मदिन मनाया थाl मेनका के जन्मदिन के इस ख़ास अवसर पर उनके दोनों बच्चों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने बताया कि अभिनेत्री मेनका की पिछले महीने ही “कई सर्जरी” हुई हैं, जिन्हें पूरा करवाने के बाद वो अस्पताल से घर लौटी हैं। परन्तु एक बात सोचने वाली यह है कि उन में से किसी ने भी अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि मेनका को इतनी सारी सर्जरी क्योँ करवानी पड़ी।

फिल्म निर्माता फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के लिए प्यार भरा पोस्ट करते हुए लिखा, “हम सभी लोग अपनी मां को बहुत ज्यादा हल्के में लेते हैं, खास तौर पर तो मैंl पिछले महीने जब मेरी मां मेनका बहुत बीमार थी तब मुझे यह एहसास हुआ कि मैं अपनी मां से कितना प्रेम करती हूंl”

फराह ने कहा, “मेरी मां मेनका मेरे द्वारा अभी तक देखी गई ‘सबसे बहादुर’ और ‘सबसे मजबूत’ इंसान हैं, कई सर्जरी होने के बाद भी उनकी हसने की भावना बनी रही है।”

अपनी पोस्ट के आखिर में फराह ने लिखा, “जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी मां! आज आप अपने घर वापस लौट आई हैं, यह हम सभी के लिए बहुत ख़ास दिन है। आपके फिर से मुझसे लड़ाई करने के लिए मैं आपके मजबूत होने का और इंतजार नहीं कर पा रही हूँ… मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं।”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments