24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsमहाराष्ट्र: अमरावती में  70 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, 40...

महाराष्ट्र: अमरावती में  70 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, 40 से ज्यादा घायल, 4 की मौत 

महाराष्ट्र: अमरावती में  70 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, 40 से ज्यादा घायल, 4 की मौत 

 

महाराष्ट्र के अमरावती से एक दुखद घटना सामने आ रही हैl जिला अमरावती के मेलाघाट क्षेत्र में सीमाडोह के निकट एक बस अनियंत्रित होकर करीब 70 फीट कभी ज्यादा गहरी खाई में गिर गई हैl इस भयानक हादसे 4 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैंl घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया है और लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ हैl

 

अमरावती: हादसे में 40 से अधिक घायल 

महाराष्ट्र राज्य के जिला अमरावती में एक बस के अनियंत्रित हो जाने के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया हैl अचानक से चालक का नियंत्रण छूट गया और यात्रियों से भरी हुई बस पुलिया से नीचे लगभग 70 फिट गहरी खाई में जा गिरीl जानकारी के मुताबिक, बस जिस खाई में गिरी वह 60 से 70 फीट गहरी थीl

 

महाराष्ट्र: अमरावती में  70 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, 40 से ज्यादा घायल, 4 की मौत 

 

इस खतरनाक हादसे के दौरान बस में सवार चार यात्रियों की तत्काल मृत्यु हो गईl इसके साथ-साथ हादसे में 40 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंl  जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना अमरावती जिले के मेलघाट के सीमाडोह के निकट घटी हैl

 

बस में सवार थे इतने यात्री 

सोमवार 23 सितम्बर को यानी आज महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले के अंतर्गत आने वाले मेलघाट क्षेत्र में सीमाडोह के निकट एक बस का अनियंत्रित होने के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया हैl इस खतरनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 40 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंl

जानकारी के मुताबिक, यह बस अनियांरित होकर पुलिया से नीचे लगभग 70 फीट गहरी खाई में जा गिरीl बस में सवार लगभग 40 यात्री बहुत बुरी तरह घायल हो गए हैंl बस में करीब 50 से 55 यात्री सवार थेl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

अमरावती: यह थी हादसे की वजह 

घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, यह बस अमरावती से खंडवा की ओर जा रही थीl यात्रा के दौरान सीमाडोह के निकट स्थित पुल पर पहुंचने पर यह बस पुल से नीचे करीब 60-70 फीट गहरी खाई में गिर गईl हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत की हो गई हैl बताया जा रहा है कि बस में करीब 50-55 यात्री सवार थेl बस चलाते-चलाते अचानक से बस चालक का नियंत्रण छूट गया, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ हैl

 

मौके पर पहुंची पुलिस 

भीषण सड़क दुर्घटना देख वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दे दीl घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गईl इसके बाद चीखलदरा पुलिस स्टेशन की सहायता से हादसे में घायल हुए पीड़ितों को उपचार के लिए परतवाड़ा और अमरावती के अस्पतालों में भर्ती करावाया गया हैl पुलिस का कहना है कि हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments