27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaपर्यटन स्थलमध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर...

मध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर हो जायेंगे हैरान

मध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर हो जायेंगे हैरान

 

मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक किले पूरे भारत में मुश्हूर हैंl क्या आप भी इन किलों के बारे में जानते हैं? पर्यटन के लिए ये पांच जगहें ग्वालियर किला, अहिल्या फोर्ट, रायसेन फोर्ट, ओरछा किला और बांधवगढ़ किले सबसे बेहतरीन जगह हैंl इनका इतिहास, भव्यता, प्राकृतिक सौंदर्य, और आध्यात्मिक शांति लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करती हैl तो चलिए इनके  बारे में विस्तार से जानते हैंl

 

 

मध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर हो जायेंगे हैरान

 

ग्वालियर का किला
  • ग्वालियर किला मध्यप्रदेश में स्थित बेहद ऐतिहासिक किला हैl यह किला बहुत भव्य और खूबसूरत किला हैl
  • ग्वालियर किले को ‘भारत का जिब्राल्टर’ के नाम से भी जाना जाता हैl
  • यह किला भारत के इतिहास, और संस्कृति का एक अखंड उदाहरण है।
  • यह किला काफी ऊँची पहाड़ी पर स्थित हैl इस किले से बेहद शानदार दृश्य देखने को मिलता है, जो लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता हैl इस किले के आस-पास का वातावरण शांत है।
  • इस किले में घूमने के लिए बहुत सारी जगह हैंl यहां मान मंदिर, सास बहू के मंदिर, तेली का मंदिर, गुजरी महल, और सूरज कुंड स्थित हैl
  • ग्वालियर का किला मुख्य रूप से पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों के लिए बहुत ज्यादा आकर्षक है।
  • किले में स्थित बहुत सारे प्राचीन मंदिर धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। इस किले में विष्णु, शिव और अन्य देवी-देवताओं के भी मंदिर हैं।

 

 

मध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर हो जायेंगे हैरान

 

अहिल्या फोर्ट
  • अहिल्या फोर्ट मध्यप्रदेश राज्य के महेश्वर में स्थित हैl अहिल्या फोर्ट मध्यप्रदेश के प्रमुख किलों में से एक हैl
  • इस किले को महेश्वरव फोर्ट के नाम से भी जाना जाता हैl
  • अहिल्या फोर्ट या महेश्वरव फोर्ट का निर्माण मराठा की रानी अहिल्याबाई होल्कर ने 18वीं सदी में किया था।
  • यह किला नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ हैl इसकी वजह से किले से नदी के बेहद खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं।
  • किले में स्थित घाट और सीढ़ियाँ भी बेहद सुंदर और आकर्षक हैं।
  • अब अहिल्या फोर्ट के एक हिस्से को लक्ज़री होटल में परिवर्तित कर दिया गया हैl इस होटल में पर्यटक आराम से ठहर सकते हैं और इस भव्य किले के आकर्षक दृश्यों का अनुभव ले सकते हैं।
  • इस किले के आस-पास का वातावरण काफी ज्यादा शांतिपूर्ण हैl यह जगह ध्यान, योग और आत्मिक शांति के लिए बहुत अच्छी जगह हैl

 

मध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर हो जायेंगे हैरान

 

 

 

रायसेन फोर्ट
  • मध्यप्रदेश में स्थित रायसेन फोर्ट लगभग 800 साल पुराना हैl रायसेन फोर्ट मध्यप्रदेश में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित हैl
  • रायसेन फोर्ट का निर्माण 13वीं शताब्दी में किया गया था।
  • यह किला राजपूत, सुल्तान और मुगलों सहित विभिन्न शासकों के शासनकाल का साक्षी रहा हैl
  • यह किला भी मध्यप्रदेश की एक ऊँची पहाड़ी पर बसा हुआ हैl जिसके कारण किले के चारों तरफ का दृश्य काफी ज्यादा सुंदर और मनमोहक लगता है।
  • इस किले से आस-पास के इलाके का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता हैl ये शानदार दृश्य फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बहुत बेहतरीन हैं।
  • रायसेन फोर्ट में शिव मंदिर और जैन मंदिर सहित कई प्राचीन मंदिर शामिल हैं। इस किले की यात्रा बहुत आध्यात्मिक अनुभव देती है।
  • यहां घूमने से आप सार्वजानिक भीड़-भाड़ और हल्ले से बहुत दूर एक शांतिपूर्वक जगह में समय बिता सकते हैंl
  • रायसेन किले तक जाने के लिए आपको पहाड़ियों पर चढ़ाई करनी पड़ती हैl यह ट्रेकिंग और एडवेंचर के प्रेमि लोगों के लिए काफी मजेदार हो सकता है।

 

मध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर हो जायेंगे हैरान

 

 

 

ओरछा किला
  • ओरछा किला भी मध्यप्रदेश के बेहद भव्य और ऐतिहासिक किलों में से एक हैl ओरछा किले की सुन्दरता और नज़ारे काफी ज्यादा आकर्षित करते हैंl
  • यह किला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित हैl
  • यह किला मध्यप्रदेश में स्थित बेतवा नदी के किनारे बसा हुआ हैl बेतवा नदी के किनारे बैठकर आप यहाँ मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकता है।
  • ओरछा किले की बेहद भव्य संरचनाएँ और बेतवा नदी के किनारे का आकर्षक नजारा फोटोग्राफी के लिए एक अद्वितीय स्थान देता है।

 

मध्यप्रदेश एतिहासिक किले: पर्यटन के लिए 5 सबसे बेहतरीन जगह, भव्यता देखकर हो जायेंगे हैरान

 

बांधवगढ़ किला
  • बांधवगढ़ जिला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित हैl
  • उमरिया जिले में बसा हुआ बांधवगढ़ जिला बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैl
  • इस किले के चारों तरफ छोटी-छोटी पहाड़ियां स्थित हैंl ये छोटी-छोटी पहाड़ियां इस किले की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ाती हैंl
  • बांधवगढ़ किला नेशनल पार्क के अन्दर बसा हुआ हैl
  • यह अपने वन्यजीव अभयारण्य के लिए बहुत फेमस है। यहाँ पर बाघ, हिरण, और विभिन्न पक्षियों की प्रजातियाँ भी पाई जाती हैं।
  • बांधवगढ़ किले से आप नेशनल पार्क का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैंl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments