मध्यप्रदेश अपराध समाचार: दिनदहाड़े जीजा की साले ने चाकू मारकर की हत्या
मध्यप्रदेश अपराध समाचार: मध्य प्रदेश के खंडवा नामक जगह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैl एक भाई को अपनी बहन का किसी से प्रेम का विवाह इस हद तक नापसंद लगा कि उसने अपने जीजा की दिनदहाड़े बड़ी ही निर्दयी रूप से हत्या कर दी। सोमवार 15 जुलाई के दिन यानी आज दिनदहाड़े साले ने अपनी बहन के अपनी पसंद से शादी करने के कारण घृणा की वजह से अपने जीजा को चाकुओं से गोदकर मार दिया।
अक्सर बहन और जीजा को देता था धमकी
सूचना के मुताबिक वह अक्सर अपनी बहन और जीजा को धमकी दिया करता था कि वह उन दोनों के रिश्ते के खिलाफ है। उसे अपनी बहन का पसंद से शादी करना इस हद तक नागवारा था कि उसने अपने जीजा की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी जिसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया थाl
मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में कोहराम मचा कर रख दिया है। बहन के प्रेम विवाह करने की वजह से युवक उससे खफा था, अपनी नफरत के चलते युवक ने अपने जीजा को चाकू से गोद कर मार दिया। युवक ने दिन-दहाड़े बीच सड़क में सबके सामने इस घटना को अंजाम दियाl घटना के समय बारिश हो रही थी, जिसके कारण बहुत देर तक मृतक का शव सड़क के किनारे पानी में ही पड़ा रहा।
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची मोघट पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मोघट पुलिस फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निजी अस्पताल भेज दियाl दिनदहाड़े हत्या होने के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई है।
मोघट पुलिस के मुताबिक 15 जुलाई सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के खंडवा के खानशाहवली क्षेत्र में मेन रोड़ पर एक युवक की चाक़ू मरकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना के मुताबिक आरोपित और मृतक का आपस में जीजा-साले का सम्बन्ध है। मृतक का नाम शोएब हैl शोएब पुत्र निसार, गुलशन नगर का रहने वाला है और वह ऑटो चलाया करता था। सोमवार की सुबह खानशाहवली क्षेत्र में शोएब पैदल ही गया थाl
शोएब का फुटपाथ पर जूते-चप्पल की दुकान लगाने वाले शाहरुख नामक युवक से विवाद हो गया था। शाहरुख इंदिरा नगर बेड़ी का रहने वाला थाl दोनों में हो रहे विवाद के दौरान शाहरुख ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दीl चाकू का वार घातक होने के कारण शोएब ने तत्काल ही दम तोड़ दिया थाl पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल में लगी हुई हैl