लखनऊ अपराध समाचार: सुनसान रास्तों पर लूटपाट करने वाले लुटेरे पुलिस के शिकंजे में, जानें कैसे पकड़े गए
लखनऊ अपराध: लखनऊ में सुनसान रास्तों पर अपने महंगे शौक को पूरे करने के लिए कुछ लोग युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया करते थेl जानकीपुरम की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की सहायता से इन अपराधियों को पकड़ लिया है।
सीसीटीवी फुटेज से ढूँढा चोरों को
लखनऊ में बीते कुछ दिनों में होने वाली लूट की घटनाओं के पश्चात स्थानीय पुलिस ने इलाके में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में सफल हुएl इसके बाद पुलिस ने दोनों लुटेरों को भितौली के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
जानकीपुरम पुलिस ने खोज निकले शातिर लुटेरे
जानकीपुरम पुलिस ने इलाके में हो रही लूट-पाट की सूचना मिलते ही मामले पर तेजी से कार्यवाही करी और दोनों लुटेरों मोहम्मद आमिर और मोहम्मद फरमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा हासिल इस सफलता से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।
गिरफ्तार लुटेरों से बरामद हुई ये चीजें
जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से पुलिस द्वारा लूट की एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जानकीपुरम पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी हैl पुलिस का कहना है कि वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों ने इसके अलावा और कहाँ-कहाँ और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।