24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमCrimeलखनऊ अपराध समाचार: सुनसान रास्तों पर लूटपाट करने वाले लुटेरे पुलिस के...

लखनऊ अपराध समाचार: सुनसान रास्तों पर लूटपाट करने वाले लुटेरे पुलिस के शिकंजे में, जानें कैसे पकड़े गए

लखनऊ अपराध समाचार: सुनसान रास्तों पर लूटपाट करने वाले लुटेरे पुलिस के शिकंजे में, जानें कैसे पकड़े गए

लखनऊ अपराध: लखनऊ में सुनसान रास्तों पर अपने महंगे शौक को पूरे करने के लिए कुछ लोग युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया करते थेl जानकीपुरम की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की सहायता से इन अपराधियों को पकड़ लिया है।

भारत के लखनऊ शहर में सुनसान रास्तों पर लूट-पाट के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे थेl पिछले कुछ दिनों से यहाँ लूट-पाट को अंजाम देने वाले दो चालाक लुटेरों ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा इन दोनों लुटेरों की पहचान मोहम्मद आमिर और मोहम्मद फरमानके नाम पर की गई हैl अपने महंगे शौकों को पूरे करने के उदेश्य से स्थानीय बुजुर्गों, महिलाओं और युवतियों को अपना निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले लुटेरे आखिरकार पुलिस के हत्थे लग ही गए हैंl
बीते कुछ दिनों में लखनऊ शहर में होने वाली लूटपाट की घटनाओं के बाद पुलिस सावधान हो गई थीl जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से इन लुटेरों को पकड़ने में कामयाब हो गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों लुटेरे विशेषकर  महिलाओं, बुजुर्गों और युवतियों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने दोनों लुटेरों के पास से लूट-पाट का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

सीसीटीवी फुटेज से ढूँढा चोरों को 

लखनऊ में बीते कुछ दिनों में होने वाली लूट की घटनाओं के पश्चात स्थानीय पुलिस ने इलाके में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में सफल हुएl इसके बाद पुलिस ने दोनों लुटेरों को भितौली के निकट से गिरफ्तार कर लिया।

जानकीपुरम पुलिस ने खोज निकले शातिर लुटेरे 

जानकीपुरम पुलिस ने इलाके में हो रही लूट-पाट की सूचना मिलते ही मामले पर तेजी से कार्यवाही करी और दोनों लुटेरों  मोहम्मद आमिर और मोहम्मद फरमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा हासिल इस सफलता से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।

गिरफ्तार लुटेरों से बरामद हुई ये चीजें 

जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से पुलिस द्वारा लूट की एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जानकीपुरम पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी हैl पुलिस का कहना है कि वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों ने इसके अलावा और कहाँ-कहाँ और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments