Loksabha election 2024: चुनाव से पहले सामने आया नरेंद्र मोदी का भोजपुरी अंदाज
Narendra Modi Special Bhojpuri Message: नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में वोटिंग से पहले काशी के लोगो को भोजपुरी भाषा में कुछ खास संदेश दिया।
लोकसभा चुनाव 2024 में सातवें अर्थात् आखरी चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है जिसमें केवल एक दिन शेष है। इसी चरण में वाराणसी में भी वोटिंग होनी है, जिससे पहले नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगो के लिए स्पेशल मैसेज भेजा है। पीएम मोदी के इस मैसेज की खास बात तो यह है की उनका ये संदेश भोजपुरी भाषा में है।
नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक वीडियो भेजते हुए लिखा है, “काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम। अपनी बात को काशीवासियों के समक्ष रखते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा, “लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन निकट आ गया है, मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी संपूर्ण विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस पवित्र और सांस्कृतिक नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।”
“प्रत्येक वोट मेरी शक्ति बढ़ाएगा”
नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों से मतदान के संबंध में अपील की और कहा, “अब हमारे पास काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर आया है, परंतु ये तभी संभव हो पाएगा जब सभी काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मेरे पक्ष में मतदान करेंगे। काशी के युवाओं, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है कि आप सभी काशीवासियों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा और मुझे एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा। आप सभी लोगों को ये अच्छी तरह याद रखना है कि पहले मतदान और फिर जलपान।”
नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को आगे बदते हुए कहा, “मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत ज्यादा उत्साहित थी। अब इसी तरह का उत्साह हर बूथ पर दिखाने की बारी आ गई है, मेरा सभी से यही आग्रह है कि काशी पिछले 10 वर्ष के अंतर्गत युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। सांसद की खेल प्रतियोगिता में मैंने काशीवासियों का उत्साह देखा है। काशी के लिए 2024 का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। आप सभी से मेरा आग्रह है कि काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है।”