लोकसभा स्पीकर चुनाव 2024: आज होगी वोटिंग, NDA के ओम बिरला या कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश कौन जीतेगा लोकसभा स्पीकर का पद?
लोकसभा स्पीकर चुनाव 2024: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो चुका हैl आज यानी बुधवार को लोकसभा स्पीकर के पद के लिए NDA और INDIA गठबंधन का आपस में मुकाबला हैl ऐसे में यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि NDA की ओर से ओम बिरला या INDIA की ओर से के.सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा स्पीकरl आज यह पता चल जाएगा कि 2024 में लोकसभा स्पीकर कौन बनेगाl
कांग्रेस द्वारा बीजेपी से डिप्टी स्पीकर के पद की मांग की गयी थी, जिसपर बीजेपी ने कोई भी उत्तर नहीं दियाl बीजेपी के कोई भी उत्तर न देने की वजह से कांग्रेस विपक्ष ने नाराज़ होकर NDA के ओम बिरला के विपक्ष में के.सुरेश को चुनाव के मैदान में उतरा हैl कांग्रेस इस प्रतिक्रिया के कारण बीजेपी को काफी मुश्किलों का सामना करना पद सकता हैl लोकसभा चुनाव के पश्चात एक बार फिर से मोदी सरकार को अग्निपरीक्षा का सामना करना होगाl कांग्रेस ने विपक्ष में के.सुरेश को उतारकर बीजेपी को एक चुनौती दी हैl लोकसभा स्पीकर के पद के लिए आज 11 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगीl लोकसभा स्पीकर पद के लिए प्रोटेम स्पीकर सदन में मतदान होंगेl
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के तीसरे दिन यानी आज, बुधवार को लोकसभा स्पीकर चुनाव होंगेl आज 11 बजे से लोकसभा स्पीकर पद के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगीl आज यह सुनिश्चित हो जाएगा लोकसभा स्पीकर पद के लिए भाजपा संसद की ओर से ओम बिरला जीतेंगे या कांग्रेस की ओर से के.सुरेशl बीजेपी सरकार और विपक्ष के बीच लोकसभा स्पीकर पद के लिए मंगलवार को बैठक हुई थी जिसमें दोनों के बीच आम-सहमति नहीं बनीl जिसके कारण लोकसभा स्पीकर के चुनाव आज यानि बुधवार को करवाए जा रहे हैंl बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जरी कर दिया हैl
लोकसभा स्पीकर के पद के लिए NDA का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा हैl NDA के स्पष्ट बहुमत हैl NDA के पास 293 सांसद हैं जबकि INDIA के पास केवल 233 सांसद हैंl बता दें कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव संसद में उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत के आधार पर होता हैl कांग्रेस द्वारा के.सुरेश को लोकसभा स्पीकर पद के लिए प्रत्याशी बनाये जाने पर TMC नाराज हुआ हैl TMC का कहना है कि हमसे सलाह-मशवरा किये बिना ही कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया थाl मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने TMC की प्रमुख ममता बनर्जी से फोन पर बात की और लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए उन्हें मना लियाl
आकड़ों के अनुसार बीजेपी संसद की ओर से लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ रहे ओम बिरला के जीतने की संभावना बताई जा रही हैl यदि ओम बिरला इस बार लोकसभा स्पीकर का पद जीत जाते हैं, तो वो दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने वाले पहले बीजेपी नेता होंगेl