24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमचुनावLok Sabha Elections 2024: योगेंद्र यादव ने बताया अंदर का मामला, दक्षिण...

Lok Sabha Elections 2024: योगेंद्र यादव ने बताया अंदर का मामला, दक्षिण भारत में बीजेपी को होगा फायदा या नुकसान?

Lok Sabha Elections 2024: योगेंद्र यादव ने बताया अंदर का मामला, दक्षिण भारत में बीजेपी को होगा फायदा या नुकसान?

योगेंद्र यादव ने बताया अंदर का मामला: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। इसी दौरान साउथ में चल रही BJP की परफॉरमेंस को लेकर योगेंद्र यादव ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां केंद्र में अपनी सरकार बनाने का बड़े जोश के साथ दावा कर रही हैं। 2024 के इस चुनाव में बीजेपी पार्टी को साउथ इंडिया से बहुमत की काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

बीजेपी सरकार का यह मानना है की उन्हें साउथ इंडिया में सीटों का बहुत बड़ा फायदा होगा। इन सब हालातों के बीच ही राजनीतिक विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने बीजेपी के प्रदर्शन से संबंधित एक बड़ा बयान दिया है।

बीजेपी सरकार के प्रदर्शन को लेकर साउथ में की गई बातें

राजनीतिक विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने कहा, लोकसभा चुनाव 2024 में केरल और तमिलनाडु राज्यों में बीजेपी पार्टी का वोट प्रतिशत तो बढ़ रहा है परंतु वो सीट नहीं जीत पा रहे हैं। बीजेपी सरकार के तमिलनाडु राज्य सरकार में आने से ये लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। इसके आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगता हैं कि पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में बीजेपी को दो सीट भी प्राप्त हो जाए तो यह बहुत होगा।

Lok Sabha Elections 2024: योगेंद्र यादव ने बताया अंदर का मामला, दक्षिण भारत में बीजेपी को होगा फायदा या नुकसान?

आंध्रप्रदेश में टीडीपी का अच्छा परफॉर्म

योगेंद्र यादव ने आंध्रप्रदेश के बारे में बताते हुए कहा कि टीडीपी ने आंधप्रदेश में अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक विधानसभा भी टीडीपी जीत रही हैं और लोकसभा में भी वे आगे हैं। जहां तक बीजेपी की सीटों की बात है तो बीजेपी को आंध्रप्रदेश में दो सीटें मिल जाएगी।

तेलंगाना में बीजेपी को कितनी सीट मिलेंगी?

वहीं तेलंगाना राज्य लो लेकर योगेंद्र यादव का कहना है कि वहां BRS लगभग-लगभग खत्म हो गई है। इसके कारण उनका मुस्लिम वोट कांग्रेस में चला गया है और पिछड़ा वोट बीजेपी को चला गया है। इस वजह से बीजेपी को तेलंगाना राज्य में 3 या 4 सीटों का फायदा हो सकता है।

ओडिशा में होने वाला है बीजेपी को बड़ा फायदा

येगेंद्र यादव ने ओडिशा में हो रहे बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कहा, ओडिशा में विधानसभा में भले ही नवीन पटनायक आगे है, परंतु लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी को ही फायदा होगा। बीजेपी का ओडिशा से 13 से 14 सीटों का फायदा होना तय है।

कर्नाटक में लगेगा बीजेपी को झटका

कर्नाटक को लेकर योगेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी को कर्नाटक में एक झटका तो लगेगा लेकिन यह झटका पूरे कोस्टल पट्टी के फायदे को बराबर भी कर देगा। कर्नाटक में NDA के पास 27 सीटें मौजूद हैं अगर यहां से बीजेपी 14 सीटें भी ले आए तो बहुत बड़ी बात है।

चुनाव के पहले चरण में बीजेपी की परफॉर्मेंस अच्छी थी और वो क्षेत्र JDS का इलाका भी था। इसके अलावा पहले चरण के समय कर्नाटक के लोगों तक प्रज्वल रेवन्ना कांड भी नहीं पहुंचा था। नॉर्थ कर्नाटक के बारे में बात की जाए तो यहां बीजेपी की हालत पहले से ही खराब थी। प्रज्वल रेवन्ना कांड की वजह से कर्नाटक में बीजेपी की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई। इसीलिए कर्नाटक में बीजेपी को गिनती की सीटें ही वापस मिलने वालों हैं।

योगेंद्र यादव ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि यदि यहां पर दोनों 14-14 सीट पर जीत हासिल कर सकती है। जिसका मतलब है कि केरल से लेकर ओडिशा तक के राज्यों में बीजेपी को जितने भी फायदे हुए हैं, सब कर्नाटक में बराबर हो जाएंगे।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments