Loksabha Elections 2024 Result News: कल सामने आ जायेंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम, जानिए कब, कहां और कैसे देखे चुनाव के परिणाम
Loksabha Elections 2024 Result Live Stream: कल 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 यानि आज तक के देश के सबसे बड़े चुनाव के परिणाम सामने आने वाले हैं। कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। अब चुनाव के परिणामों को जानने के लिए देश की जनता के मन में भी यह होगा कि चुनाव के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें।
4 जून का दिन
कल यानी 4 जून का दिन पूरे भारत की जनता के लिए सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल ही आने वाले हैं। यह एक लंबी चुनाव प्रक्रिया थी, जो 7 चरणों में पूरी हुई। चुनाव के बाद देश की जनता 4 जून के खास दिन भारत में नई सरकार बनते देखेगी। एक तरफ ‘बीजेपी पार्टी’ का समर्थन ‘एनडीए’ कर रहा है तो दूसरी ओर नया गठबंधन ‘इंडिया’ विपक्ष पार्टी ‘कांग्रेस’ के समर्थन में है।
हालांकि 1 जून को सामने आया एग्जिट पोल ने चुनाव के परिणाम की तस्वीरों को काफी हद तक साफ कर दिया है लेकिन इन्हें अंतिम नतीजे नहीं माना जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक भारतीय नागरिक के मन में होगा की हम 4 जून को वोटों की गिनती और चुनाव के नतीजों से जुड़ी पल-पल की खबर कहां और कैसे देख पाएंगे। आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको इसका पूरा समाधान बताएंगे।
चुनाव के नतीजे कहां, कैसे देखें?
खबर मिली है कि चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। जिसके बाद से शुरुआती खबरें आने लगेंगी। 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले ऊपर की ओर दिख रहे जनरल इलेक्शन 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद चुनाव ख़बर से जुड़े सारे अपडेट्स और चुनाव के नतीजे आसानी से देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा आप चुनाव आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप मोबाइल में डाउनलोड करके भी चुनाव के नतीजों के बारे में आसानी से जान सकते हैं। 4 जून यानी कल बहुत सारे मीडिया चैनल्स द्वारा चुनाव की पल-पल की खबर दी जाएंगी। आपको अलग-अलग प्रकार के न्यूज चैनल भी चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबरें बताते रहेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने घर पर बैठे-बैठे टीवी या टेलीविजन पर भी चुनाव के रिजल्ट देख सकते हैं।
न्यूज प्लस नेटवर्क भी आपको वोटों की गिनती के साथ जुड़ी पल-पल की खबर और चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबर देता रहेगा।
कब शुरू होगी वोटों की गिनती?
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान के वोटों की गिनती कल यानी 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग का कहना है की सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे।
पोस्टल बैलेट में भी दो कैटेगरी मौजूद हैं, जिनके आधार पर ही पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होगी। पहली कैटेगरी में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों, सेना और ऑफिसर्स द्वारा दिए गए वोटों की गणना होगी। दूसरी कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा दिए गए वोटों की गणना होगी। चुनाव आयोग द्वारा कल शान 6 बजे तक सारी सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।