तारक मेहता अभिनेता गुरुचरण सिंह उर्फ़ सोढ़ी का जीवन संघर्ष: 1.2 करोड़ का कर्ज और 34 दिनों से लिक्विड डाइट पर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह इन दिनों अपनी जिन्दगी में काफी सारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैंl गुरुचरण सिंह ने हाल ही में हुए उनके लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि इन दिनों उनके हालात कुछ ठीक नहीं हैं और वो लगभग 1.2 करोड़ के बड़े कर्जे में डूबे हुए हैंl
गुरुचरण सिंह का मुश्किल वक्त
टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह अपनी जिंदगी में इन दिनों काफी सारी मुश्किलों से गुजर रहे हैंl बता दें कि एक्टर गुरुचरण सिंह फेमस टीवी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाया करते थेl तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने की वजह से गुरुचरण काफी ज्यादा मशहूर भी हुए, परन्तु इन दिनों वो काफी ज्यादा मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले वो अपने घर से कहीं गायब हो गए थे और जब वो काफी दिनों के बाद वापस आए तो अब उन्होंने अपने ऊपर 1.2 करोड़ का भारी कर्ज होने की बात कह रहे हैंl हालाँकि गुरुचरण अपने कर्ज को चुकाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और नए काम की तलाश में हैंl अभिनेता ने बताया कि वो बहुत निराश हैं और पिछले 34 दिनों से लिक्विड डाइट कर रहे हैं।
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते समय कही ये बातें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले गुरुचरण सिंह ने सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए कहा, “मैं जानता हूँ कि जनता मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती हैl”
सम्बंधित खबरें:-
- स्वतंत्रता दिवस 2024: अहमदाबाद से गांधीनगर तक अमित शाह की तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान की जानिए खास बातें
- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कंगना रनौत ने की सीबीआई जांच की मांग, घटना पर व्यक्त किया शोक
- स्वतंत्रता दिवस 2024: इस वर्ष का ख़ास समारोह, ऐसे डाउनलोड करें ‘हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र’
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रियंका गांधी की ममता बनर्जी से न्याय की मांग, धरना प्रदर्शन में बढ़ा समर्थन
गुरुचरण ने आगे कहा, “मैं कुछ न कुछ काम करना चाहता हूँl मैं चाहता हूँ कि कुछ काम करू और अपना सारा खर्च खुद उठा पाऊंl मैं अपनी कमाई से अपने माता-पिता की देखभाल करना कहता हूँl मुंबई में काम की तलाश करते-करते मुझे एक महीने से भी अधिक समय हो गया है।”
अंत में उन्होंने कहा, “एक बार फिर कोई अच्छा काम करना शुरू करके मैं अपना सारा कर्जा निपटाना चाहता हूँl इस समय मुझे पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता हैl मुझे क्रेडिट कार्ड से लिए हुए पैसे भी चुकाने हैं और EMI भरनी हैl”
1.2 करोड़ का भारी कर्ज
गुरुचरण सिंह ने आगे बताया कि वो विभिन्न क्रेडिट कार्ड कंपनियों से और बैंकों से लिए 60 लाख रुपये के कर्जे में डूबे हुए हैंl इसके उनके ऊपर 60 लाख रुपये का कर्जा और है, जो उन्होंने कुछ लोगों से उधार लिए थेl उन्होंने कहा कि उनके ऊपर कुल 1.2 करोड़ रुपये का भारी कर्ज हैl
34 दिनों से कर रहे लिक्विड डाइट
अभिनेता गुरुचरण सिंह ने बताया कि वह बीते 34 दिनों से लिक्विड डाइट पर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो पिछले 34 दिनों से कुछ भी खाना नहीं खा रहे हैंl
गुरुचरण ने कहा, “मैं लिक्विड डाइट पर हूं, इसीलिए केवल लिक्विड वाली चीजों का ही सेवन कर रहा हूँ, जिसमें दूध, नारियल पानी और चाय आदि शामिल है।