26.2 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमEventsलालकुआं दुखद समाचार: 14 साल की अनुष्का बही गौला नदी में, खोजबीन...

लालकुआं दुखद समाचार: 14 साल की अनुष्का बही गौला नदी में, खोजबीन है जारी

लालकुआं दुखद समाचार: 14 साल की अनुष्का बही गौला नदी में, खोजबीन है जारी

 

लालकुआं दुखद समाचार: जुलाई माह की शुरुआत से भारी बारिश होने के कारण नदियाँ उफान पर हैंl इन नदियों के बढ़ते हुए जल-स्तर के कारण कई हादसों के घटित होने की सूचनाएँ भी सामने आ रही हैंl पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालकुआं के शांतिपुरी नामक इलाके में एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा गौला नदी के भयावह जल-स्तर में बह गई है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और छात्रा गौला की खोजबीन में लगी हुई हैंl दूसरी तरफ छात्र की ढूंढ खोज हेतु ऊधमसिंहनगर के खटीमा शहर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया हैl

 

14 वर्षीय अनुष्का बह गई गौला नदी में

सूचना के मुताबिक, मंगलवार 9 जुलाई के दिन यानी कल शाम को लगभग 6 बजे लालकुआं के निकट शांतिपुरी नंबर 3 के रहने वाले राजेंद्र सिंह बिष्ट की 14 वर्षीय बेटी अनुष्का लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी के बढ़ते हुए जल-स्तर में बह गईl

अनुष्का कल शाम के समय अपने घर के निकट स्थित खेत के किनारे पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान अचानक से 14 वर्षीय अनुष्का का पैर फिसल गया और वह गौला नदी में बह गई। उसके साथ खेलने वाले साथी बच्चों ने घटना की सूचना अनुष्का के परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीण को दी। साथी बच्चों द्वारा सूचना देने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने छात्रा अनुष्का की खोज शुरू करीl

 

मौके पर पहुंचे एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी 

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को भी दी। रात को लगभग शाम 9 बजे के समय क्षेत्र के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा सहित क्षेत्र के तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवं स्थानीय पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा अनुष्का की खोजबीन में शुरू कर दीl

 

एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची मौके पर 

गौला नदी का बहाव बहुत तेज होने के कारण एवं नदी का पानी गंदा होने की वजह से छात्रा को ढूंढना बहुत मुश्किल हो गयाl इसी वजह से क्षेत्र के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने छात्र की ढूँढने हेतु खटीमा से एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया। देर रात को खटीमा से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और छात्रा की खोज-बीन में लग गईl

छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गौला नदी में बही छात्रा का नाम अनुष्का बिष्ट है और उसकी उम्र 14 वर्ष हैl इसके आलावा परिजनों ने यह भी बताया कि वह शांतिपुरी के ग्लोबल स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। अनुष्का बिष्ट के पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले ही हमने 4 जुलाई के दिन अनुष्का का जन्मदिन मनाया थाl  अनुष्का बिष्ट अपने चार भाई बहनों में से तीसरे नंबर की बेटी थी।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments