कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रियंका गांधी की ममता बनर्जी से न्याय की मांग, धरना प्रदर्शन में बढ़ा समर्थन
कोलकाता रेप-मर्डर केस: कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैl इस कॉलेज की पीजी ट्रेनी डॉक्टर का बड़ी ही बेरहमी से रेप कर उसकी हत्या कर दी गईl प्रियंका गांधी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक बड़ी बात कह दी हैl उनका कहना है कि पीड़ित डॉक्टर को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिएl हालाँकि, पुलिस ने मामले से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया हैl
धरना प्रदर्शनकर्ताओं के समर्थन में प्रियंका गांधी
पश्चिम बंगाल के की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार 9 अगस्त के दिन एक 31 वर्षीय पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर का रेप कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थीl इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन काफी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा हैl
इस मामले के बाद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और अब इनके समर्थन में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी भी शामिल हो गई हैंl प्रियंका ने कहा, “केवल डॉक्टर ही नहीं बल्कि प्रत्येक कार्यस्थल पर देश की महिलाओं और कन्याओं की सुरक्षा हमारे देख का एक बड़ा मुद्दा हैl सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता हैl इसीलिए मैं यह विनती करती हूँ कि पीड़िता डॉक्टर के परिजनों और उसके साथियों को न्याय मिलना चाहिएl”
प्रियंका गांधी की एक्स पर पोस्ट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने 12 अगस्त,सोमवार के दिन ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना दिल झकझोर देने वाली हैl”
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “हमारे देश में किसी भी कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा एक बहुत बड़ा और गहनता से सोचने वाला मुद्दा हैl इसके लिए सरकार को ठोस और मजबूत प्रयास की सख्त जरूरत हैl पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार से मे विनती करती हूँ कि इस दुखद घटना के सम्बन्ध में तुरंत और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएl”
सम्बंधित खबरें:-
- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई को दिया जांच का आदेश, ममता बनर्जी का बड़ा फैसला
- डिंडौरी अपराध समाचार: दिनदहाड़े लूट का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद
- नोएडा रेव पार्टी भंडाफोड़: आधी रात पुलिस छापे में 40 छात्र हिरासत में, शराब और ड्रग्स जब्त
- दरभंगा गैंगरेप:13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, अब दे रहे केस वापस लेने की धमकी, पुलिस जांच शुरू
क्या है कोलकाता रेप-मर्डर केस का मामला?
राजधानी कोलकाता में पिछले माह शुक्रवार 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सेमिनार का योजन किया गया थाl जिसके दौरान सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलाl इस ट्रेनी डॉक्टर की इस दर्दनाक हत्या के बाद से डॉक्टरों ने काम करना बिलकुल बंद कर दिया और सभी डॉक्टर और मेडिकल छात्र जमकर धरना प्रदर्शन करने लगेl
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई इस दुखद घटना को लेकर दिल्ली में भी छात्र और डॉक्टर खूब विरोध हो रहे हैंl पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी संजय को हिरासत में ले लिया हैl पुलिस ने जब उससे पूछ-ताछ की तो उसने डॉक्टर का रेप करने और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर देने को कबूल किया हैl फिलहाल, आरोपी संजय 14 दिन तक पुलिस कस्टडी में हैl