कोलकाता: प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु पुलिस की सख्त कार्रवाई, आंसू गैस और पानी की बौछारों का उपयोग
पश्चिम बंगाल राज्य की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को यानी आज अपने सचिवालय कार्यालय में मौजूद थीं, इसी दौरान धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिएl इतना ही नहीं सैकड़ों की सख्या में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और सचिवालय की तरफ जाने लगेl जिसके कारण प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल कियाl
आंसू गैस और पानी की बौछारों का उपयोग
पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कथित तौर पर असफल हुई सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे देने की मांग की जा रही थीl इस मांग को लेकर मंगलवार को कोलकाता की जनता काफी ज्यादा भड़क उठी और सैकड़ों लोग राज्य सचिवालय नबान्न तक मार्च करने जाने लगेl इन लोगों को रोकने के लिए कोलकाता की पुलिस ने पानी की बौछारों और आंसू गैस का उपयोग किया।
कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा
मंगलवार को यानी आज सीएम बनर्जी अपने सचिवालय कार्यालय में मौजूद थींl उसी समय कुछ धरना प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए और सचिवालय के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
कोलकाता के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “लगभग सौ कर्मियों और कुछ दंगा-रोधी वाहनों को भी तैनात किया गया था क्योंकि पुलिस को खुफिया रिपोर्टों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस कर्मचारियों पर हमला भी कर सकते हैं। इसके अलावा सावधानी के रूप में हावड़ा ब्रिज, कोना एक्सप्रेसवे और नबान्ना के आस-पास स्थित हर गली और हर सड़क में बैरिकेड्स भी लगाए हुए थे।”
सबसे पहले तो कोलकाता पुलिस ने दोपहर लगभग 1 बजे के समय हावड़ा ब्रिज पर लगाए गए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारें शुरू कर दींl इसके बाद पुलिस ने दोपहर लगभग 1:20 बजे संतरागाछी में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ाl
इसके अलावा कोलकाता के हावड़ा मैदान में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी पर लाठियां बरसा दीं, जबकि संतरागाछी में प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव के दौरान एक पुलिस कर्मचारी के सिर पर चोट लग गई।
पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी
कोलकाता के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने बताया, “अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रदर्शन के दौरान कितने पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हमने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से अनुरोध किया है कि वो राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली कर दें।”