26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमउत्तराखंडखटीमा: चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास मिली संदिग्ध लाश, ट्रेन हादसा या...

खटीमा: चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास मिली संदिग्ध लाश, ट्रेन हादसा या हत्या, आखिर क्या है मामला?

खटीमा: चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास मिली संदिग्ध लाश, ट्रेन हादसा या हत्या, आखिर क्या है मामला?

 

खटीमा के निकट स्थित चकरपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई हैl यहां रेलवे स्टेशन में ट्रेन के नीचे से एक व्यक्ति की लाश मिली हैl घटना सुबह के समय की बताई जा रही हैl हैरानी की बात यह है कि व्यक्ति की मृत्यु ट्रेन के नीचे आने से नहीं हुई है क्योंकि शव पर काटने के निशान नहीं देखे गए हैंl फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी हैl

 

चकरपुर ट्रेन के नीचे से मिली लाश 

31 अगस्त शनिवार को यानी आज खटीमा से सटे हुए क्षेत्र चकरपुर से एक वारदात सामने आई हैl दरअसल, यहां के  स्टेशन से एक ट्रेन के नीचे से एक व्यक्ति की लाश मिली हैl जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 7 बजे के समय की बतायी जा रही हैl सुबह करीब 7:25 बजे के समय चकरपुर स्टेशन से जाने वाली ट्रेन के रास्ते में एक लाश देखी गई, जिसके कारण ट्रेन को रोक दिया गयाl मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पास जाकर तो वहां एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी, जिसके सर पर चोट भी लगी हुई थीl

 

खटीमा: चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास मिली संदिग्ध लाश, ट्रेन हादसा या हत्या, आखिर क्या है मामला? हादसा या साजिश?

 

मौके पर पहुंची पुलिस 

स्थानीय लोगों और रेलवे अधिकारीयों द्वारा इस घटना की जानकारी फ़ौरन पुलिस को दी गईl सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईl पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव का परिक्षण किया और उसे हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दियाl अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई हैl फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

यह था पूरा मामला  

शनिवार 31 अगस्त के दिन यानी आज सुबह के लगभग 7:25 मिनट के समय चकरपुर से अमाऊ के बीच एक व्यक्ति  ट्रेन के नीचे बीच एक व्यक्ति आ गया था, परन्तु व्यक्ति ट्रेन से कटा नहीं थाl जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सुबह 7 बजे  चकरपुर से अमाऊ की ओर जा रही थीl मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब रेलवे ट्रैक के निकट जाकर देखा तो व्यक्ति को मृत पायाl घटना की जानकारी फ़ौरन पुलिस को दी गईl घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गईl पुलिस ने तुरंत लाश को हिरासत में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैl

 

ट्रेन हादसा या हत्या: क्या है मामला?

घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच काफी सारे सवाल उठ रहे हैंl स्थानीय लोगों का कहना है कि जरूर किसी ने व्यक्ति को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया होगा क्योंकि मृतक व्यक्ति के शरीर पर ट्रेन से काटने का कोई निशान नहीं था केवल उसके सर पर ही चोट लगी थीl फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैl

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments