खटीमा भारी बारिश का कहर: जलभराव में युवकों की मौत, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
भारतीय मौसम विभाग द्वारा लगाये गए मौसम के अनुमान सत्य हो गए हैंl मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया थाl मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किये गए ऊधमसिंहनगर जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार वर्षा हो रही हैl लगातार 4 दिन से हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण जिला ऊधमसिंहनगर के शहर खटीमा भारी बारिश का कहर छाया हुआ हैl ऊधमसिंहनगर के खटीमा में दो युवाओं की पानी में डूबने के कारण दर्दनाक मृत्यु हो गई हैl
मौसम विभाग द्वारा जुलाई माह की शुरुआत में उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में तेज बारिश होने की सम्भावना बताई गई थीl इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया थाl
जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण जिला ऊधमसिंहनगर के खटीमा में जलभराव बढ़ गया थाl इस जलभराव में कई लोगों का सामान घर आदि बह गए, जिसके कारण लोगों को जान-माल ही काफी ज्यादा हानि उठानी पढ़ीl खटीमा में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। खटीमा में दो युवक जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के लिए गए थेl परिवार को बचाते-बचाते दोनों युवक की भारी पानी के भराव में डूब गए और दोनों की मृत्यु हो गईl
सूचना के मुताबिक ऊधमसिंहनगर के खटीमा के हल्दी गांव में लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश के कारण हुए जलभराव में एक परिवार फंस गया था। हल्दी गांव में रहने वाले प्रिंस कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र राम कृपाल और सन्नी उम्र 20 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र कुमार अपने कुछ युवक साथियों के साथ उस परिवार को बचाने के लिए भारी जलभराव में गए थे। इसी दौरान दोनों युवक तेज जलभराव में डूब गए, जिसके कारण दोनों की मृत्यु हो गईl
घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजस्व टीम और एसडीआरएफ सहित तहसीलदार हिमांशु जोशी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके दोनों युवकों के शवों को पानी में से बहार निकाला। सूचना मिली है कि इस घटना में मृत्यु को प्राप्त दोनों युवक अपने परिवार के तीनों भाइयों में से सबसे छोटे थे। विधायक भुवन कापड़ी भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिवार वालों को सांत्वना प्रदान करी। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरा और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl