केरल वायनाड भूस्खलन: 167 की मौत, राहुल और प्रियंका गांधी पहुंचे प्रभावित क्षेत्र
केरल वायनाड भूस्खलन: केरल राजस्व विभाग के मुताबिक, हाल ही में आए केरल वायनाड भूस्खलन की वजह से 167 लोगों की मौत हो चुकी हैl केरल में भूस्खलन को लेकर गंभीर हालातों के चलते लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी गुरूवार 1 अगस्त को यानी आज प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए रवाना हुए हैंl
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे वायनाड
केरल वायनाड भूस्खलन: 30 जुलाई का दिन बना अभिशाप
बुधवार को भी जा रहे थे वायनाड- इस कारण से रुके
- दिल्ली बारिश अपडेट: रेड अलर्ट जारी, भारी बारिश से 3 घंटे में डूबी राजधानी, स्कूल बंद
- वायनाड भूस्खलन: 54 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता, एनडीआरएफ बचाव कार्य जारी
- झारखंड रेल हादसा: हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 की मौत, 50 घायल
- दिल्ली कोचिंग हादसा: 3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन? ट्रोलिंग के बाद सामने आया विकास दिव्यकीर्ति का जवाब
राहुल गांधी की एक्स पर पोस्ट
30 जुलाई को विपक्ष नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रियंका और मैं वायनाड में आए भारी भूस्खलन से प्रभावित होने वाले परिवारों से मिलने और वहां की स्थिति को देखने के लिए कल (बुधवार) वायनाड जाने वाले थे। परन्तु, हमें मौसम विभाग के अधिकारियों ने सूचित किया कि लगातार भारी वर्षा हो रही है और प्रतिकूल मौसम की स्थिति भी बनी हुई है, जिसकी वजह से हम वहां उतर ही नहीं पाएंगे।”
वायनाड के लोगों को दिया आश्वासन
राहुल गांधी ने अपनी एक्स पर की गई पोस्ट में आगे लिखा, “मैं वायनाड के स्थानीय लोगों को यह आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि प्रियंका और मैं जल्द से जल्द वायनाड आएंगेl इस दौरान, हम भूस्खलन से प्रभावित वायनाड के क्षेत्रों में स्थिति का बारीकी से जायजा करेंगे और हालातों को देखते हुए आवश्यक सहायता भी प्रदान करेंगे। इस कठिन परीक्षा के समय में हम सभी की संवेदनाएं वायनाड के स्थानीय लोगों के संग हैं।”
केरल वायनाड भूस्खलन: अब तक 167 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले वायनाड के मुंदक्कई नामक कस्बे में भूस्खलन आया, जिसके बाद दूसरा नंबर चूरलमाला का थाl भूस्खलन ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई, लोगों के घर और सडकें तबाह हो गई, पेड़ उखड़ पड़े और जल का स्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई, इस प्रोकोप की वजह से बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो गईl जिसका परिणाम ये हुआ कि सैकड़ों लोग बे-घर हो गए और सैकड़ों की मृत्यु हो गईl हालाँकि अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी हैं। केरल राजस्व विभाग के मुताबिक भूस्खलन से अब तक 167 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।