कावड़ यात्रा 2024: तोड़-फोड़ और हंगामा, कावड़ियों का गुस्सा चरम पर, कावड़ रूट पर आतंकी हमले का अंदेशा, एटीएस कमांडो तैनात
कावड़ यात्रा 2024 शुरू हुए लगभग 1 महीना होने वाला है। इस वर्ष कावड़ियों का गुस्सा चरम पर है। कावड़िया यात्रा के दौरान जगह-जगह पर तोड़-फोड़ कर हंगामा मचा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कावड़ियों ने गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर जैसी कई जगहों पर उत्पाद और हंगामा मचाया है। दूसरी तरफ कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए एटीएस के जवानों को भी तैनात किया गया है।
मुजफ्फरनगर में कावड़ियों का तांडव
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ियों का भयानक तांडव सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पिछले रविवार की रात को एक कार वाले ने गलती से एक कावड़िए को टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से कावड़िए भड़क उठे। कावड़ियों ने कार चालक को बुरी तरह मारा पीटा और उसकी कार के शीशे फोड़ दिए, दरवाजे तोड़ दिए और कार की चाट पर खड़े होकर उसे कुचल डाला। बता दें कि इस घटना में कावड़ियों का कोई नुकसान नहीं हुआ। न तो उनका कावड़ खंडित हुआ और न ही कावड़िए को चोट लगी।
मुजफ्फरनगर पुलिस का एक्शन
हैरानी की बात तो ये है कि घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जिस दौरान कावड़िए तोड़-फोड़ कर रहे थे उस दौरान वहां मौजूद पुलिस भी दूर खड़ी होकर तमाशा देख रही थी।
इसके बाद कावड़िए वहां मौजूद होटल में से कार चालक को खीच लाए और उसे मारने लगे, तभी मुजफ्फरनगर पुलिस एक्शन में आई और कावड़ियों को रोकने प्रयास किया। कावड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था और उन्होंने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। पुलिस ने काफी देर कावड़ियों को समझाया और उन्हें आगे की यात्रा के लिए भेज दिया।
रुड़की में जमकर मचाया उत्पाद
रुड़की में भी कावड़ियों का आतंक जारी रहा। घटना रुड़की के मंगलोर कोतवाली के लिबारहेडी नहर पटरी की है। कावड़ियों द्वारा एक रिक्शा चालक पर यह आरोप लगाया गया कि उसने एक कावड़िए को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से कावड़ खंडित हो गया। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। ई-रिक्शा चालक का कहना था कि कावड़ियों के साथ उसकी टक्कर जरूर हुई थी, लेकिन किसी भी कावड़िए को चोट नहीं आई, न ही कावड़ खंडित हुआ।
कावड़ियों का गुस्सा चरम पर
कावड़ियों ने रिक्शा चालक की खूब पिटाई की। सिर्फ इतना ही नहीं कावड़ियों ने ई-रिक्शा पर जोरों से लाठियां बरसाई और उसे चकनाचूर कर डाला। वहां मौजूद पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए भी कावड़ियों पर सख्ती नहीं की बल्कि सामान्य तरीके से उन्हें समझाने लगे। कावड़ियों का गुस्सा चरम पर था, वो किसकी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे।
अज्ञात कावड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस द्वारा अज्ञात कावड़ियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने कावड़ियों से यह अपील भी की है कि वो इस तरह कानून को अपने हाथ में न लें। अगर कोई भी घटना होती है तो खुद से कानून हाथ लेने की बजाय पुलिस को इसकी सूचना दें।
सम्बंधित खबरें:-
- मेनका ईरानी निधन: कई सर्जरी के बाद फराह खान की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे
- राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: 5 दिनों से आमरण अनशन जारी, 7 सूत्रीय मांग में से 1 को मिली मंजूरी
- भाजपा वरिष्ठ नेता प्रभात झा निधन: दिल्ली में ली अंतिम सांस, सीतामढ़ी में होगा अंतिम संस्कार
- हल्द्वानी: कमिश्नर ने बेलबाबा फिटनेस सेंटर छापा मारा, दलाल फरार, RTO को भेजा नोटिस
यात्रा की सुरक्षा के लिए ATS के जवान तैनात
सूचना के मुताबिक कावड़ रूट पट आतंकी हमले का अंदेशा लगाया जा रहा है। जिसके चलते कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में ATS कमांडों को तैनात किया गया है।
SSP अभिषेक सिंह ने बताया ATS तैनात करने का कारण
SSP अभिषेक सिंह का कहना है कि किसी भी प्रकार के आतंकी हमले से बचने के लिए ATS हेड कोटर से ATS की स्पॉट कमांडो टीम को मुजफ्फरनगर भेजने का अनुरोध किया गया था, जिसके चलते कल यानी शनिवार को ATS टीम मुजफ्फरनगर पहुंच गई है।
SSP अभिषेक सिंह- शिव चौक है फोकस पॉइंट
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शिव चौक उनका फोकस स्थान है और दिल्ली, हरियाणा आदि सभी जगहों से आने वाले कावड़िए इस पवित्र स्थान की परिक्रमा करके जाते हैं। इसीलिए आज शिव चौक के एरिया को ATS की कमांडों टीम को हैंडओवर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एटीएस की टीम सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रही है, ताकि यात्रा के दौरान अगर किसी भी तरह का आतंकवादी हमला होता है तो उससे तत्काल निपटा जा सके।
2024 कावड़ यात्रा बहुत गंभीर
SSP अभिषेक सिंह का कहना है, “इस वर्ष कावड़ यात्रा बहुत ज्यादा जांभीर है। इसीलिए सुरक्षा को बढ़ाया गया है और ATS की स्पेशल कमांडों टीम को तैनात किया गया है।”