26.4 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsकारगिल विजय दिवस 2024: 25वीं वर्षगांठ पर इस जगह गए पीएम मोदी,...

कारगिल विजय दिवस 2024: 25वीं वर्षगांठ पर इस जगह गए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस 2024: 25वीं वर्षगांठ पर इस जगह गए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत में हर वर्ष 26 july के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता हैl आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लद्दाख के कारगिल पर पहुंच गए हैंl

 

क्या हुआ था कारगिल दिवस के दिन?

आज यानी 26 july को कारगिल विजय दिवस हैl वर्ष 1999 में 26 july के दिन ही भारत की सेना के जवानों ने कारगिल युद्ध पाकिस्तान को हराकर  टाइगर हिल पर हमारे देश का झंडा फहराया थाl कारगिल युद्ध जीतने और इस युद्ध में शहीद हुए भारत के जवानों की याद में भारत में 26 जुलाई के दिन को हर वर्ष “कारगिल विजय दिवस” के नाम से मनाया जाता हैl

 

कितने दिनों तक चला था युद्ध?

वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ कारगिल युद्ध 84 दिनों तक लगातार सक्रिय रहा थाl कारगिल युद्ध के 84 दिनों में भारत की सेना के 527 जवान शहीद हुए थे और 1,363 जवान घायल हो गए थेl इसके अलावा कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के 400 से भी ज्यादा सैनिकों को मार गिराया थाl

 

कारगिल विजय दिवस 2024: 25वीं वर्षगांठ पर इस जगह गए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

25वीं वर्षगांठ पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

2024 में मनाई जाने वाली कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के सुभ अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी लद्दाख में स्थित कारगिल पर पहुंच गए हैंl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां स्थित वॉर मेमोरियल में 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी हैl पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वॉर मेमोरियल का चक्कर लगाया और वॉर मेमोरियल म्यूजियम में भी गएl इसके अलावा पीएम मोदी ने भरिय सेना के शहीदों को सम्मान देते हुए वॉर मेमोरियल के ऊपर फूल भी बरसाए हैंl

 

शहीदों के परिजनों से मुलाकात- पीएम मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के विशेष मौके पर वे शहीदों के परिवारवालों से भी मुलाकात करेंगेl द्रास में 2024 में आयोजित कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर 24 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक कार्यक्रम हो रहे हैंl

 

सम्बंधित खबरें:-

शिन्कुं ला टनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन 

मिली सूचना के मुताबिक, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट” की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का पहला ब्लास्ट भी पीएम मोदी द्वारा ही किया जाएगा।

आखिर क्या है “शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट” ?

शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट को पीएम मोदी द्वारा आज से शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्वीन-ट्यूब टनल लगी हुई है, जो कि लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी देगी। इन सब में भारत के लिए एक सबसे बड़ी और गर्व की बात यह है कि कार्य पूरा होने के बाद “शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट” को दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में जाना जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments