कंगना रनौत की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज होने से पहले ही इसके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैंl हाल ही में कंगना की आगामी फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर को देखने के बाद से सिख समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर दी हैl फिल्म को रोकने के लिए एक कानूनी नोटिस भी जारी कर दिया गया हैl
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा विवादों ने घेर लिया हैl कंगना की फिल्म पर संकट के बादल छाए हुए हैंl दरअसल, इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर आने के बाद सिख समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने पर लगातार रोक लगाने की मांग उठा रहे हैंl
इसी दौरान मंगलवार 27 अगस्त के दिन एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत सहित फिल्म के निर्माताओं के लिए एक नोटिस जारी करते हुए फिल्म के ट्रेलर को हटाने की अपील की हैl
फिल्म इमरजेंसी ने सिख भावनाओं को पहुंचाई ठेस
एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के सचिव प्रताप सिंह ने कंगना की फिल्म पर आपत्ति जताई हैl उन्होंने बताया कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने हेतु सीबीएफसी के अध्यक्ष और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर भी भेजे थेl उन्होंने आरोप लगाया, “कंगना ने अपनी फिल्म के माध्यम से सिखों की भावनाओं को बहुत आहात किया हैl दूसरी तरफ़ इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर काफी सारे सिख विरोधी दृश्य भी देखने को मिले थेl”
फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग
कुछ दिनों पहले अकाल तख्त और जीडीपीसी ने कंगना की फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग की थीl इसके अलावा यह भी दावा किया कि यह फिल्म सिख समुदाय के विरोध में नेरेटिव बनाकर उनका “चरित्र हनन” करने का प्रयास करती हैl
एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच बताया कि इस फिल्म को लेकर आपत्ति जाहिर कर उन्होंने कंगना के खिलाफ एफआईआर की मांग की हैl एसजीपीसी ने बताया कि इससे पूर्व भी ऐसे काफी सारे उदाहरण देखने को मिले हैंl काफी सारी फिल्मों में सिख समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुति किया गया, जिसके सिख भावनाओं को ठेस पहुंची हैl इसीलिए हमने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) को पूरा मामला ‘पक्षपातपूर्ण’ बता दिया है और सेंसर बोर्ड में भी सिख सदस्यों को शामिल करने की अपील की हैl
आखिर ‘इमरजेंसी’ फिल्म कब होगी रिलीज?
कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की अनाउंसमेंट वर्ष 2021 में ही कर दी थीl जानकारी के मुताबिक यह फिल्म इसी वर्ष 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगीl