कमला मिल्स अग्निकांड: टाइम्स टॉवर मुंबई में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां तैनात
महानगरी मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल्स परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर इमारत में शुक्रवार 6 सितंबर की सुबह लगभग 6:30 बजे के समय भीषण आग लग गईl इस घटना से 7 वर्ष पूर्व मुंबई में हुई ठीक इसी तरह की घटना की यादें एक बार फिर से ताजा हो गईं हैं, जिसमें करीब 14 लोगों ने अपनी जान गवां दी थीl कमला मिल्स अग्निकांड के तहत टाइम्स टॉवर मुंबई में लगी आग से इलाके में हडकंप मच गया हैl
कमला मिल्स अग्निकांड सुबह 6:30 बजे हुई अनहोनी
भारत की महानगरी मुंबई में शुक्रवार 6 सितम्बर को लोअर परेल के कमला मिल परिसर में स्थित एक सात मंजिला व्यावसायिक इमारत टाइम्स टॉवर में भयानक आग लगने की घटना घटित हो गई है। बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुंबई के लोअर परेल के अंतर्गत आने वाले कमला मिल परिसर में सुबह के लगभग 6:30 बजे के समय भीषण आग लग गईl मौके पर दम्काल की 9 गाड़ियां भी घटनास्थल पर भेजी गई हैl
सम्बंधित खबरें:-