28.5 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमEventsकमला मिल्स अग्निकांड: टाइम्स टॉवर मुंबई में लगी भीषण आग, मौके पर...

कमला मिल्स अग्निकांड: टाइम्स टॉवर मुंबई में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां तैनात

कमला मिल्स अग्निकांड: टाइम्स टॉवर मुंबई में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां तैनात

 

महानगरी मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल्स परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर इमारत में शुक्रवार 6 सितंबर की सुबह लगभग 6:30 बजे के समय भीषण आग लग गईl इस घटना से 7 वर्ष पूर्व मुंबई में हुई ठीक इसी तरह की घटना की यादें एक बार फिर से ताजा हो गईं हैं, जिसमें करीब 14 लोगों ने अपनी जान गवां दी थीl कमला मिल्स अग्निकांड के तहत टाइम्स टॉवर मुंबई में लगी आग से इलाके में हडकंप मच गया हैl

 

कमला मिल्स अग्निकांड सुबह 6:30 बजे हुई अनहोनी 

भारत की महानगरी मुंबई में शुक्रवार 6 सितम्बर को लोअर परेल के कमला मिल परिसर में स्थित एक सात मंजिला व्यावसायिक इमारत टाइम्स टॉवर में भयानक आग लगने की घटना घटित हो गई है। बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुंबई के लोअर परेल के अंतर्गत आने वाले कमला मिल परिसर में सुबह के लगभग 6:30 बजे के समय भीषण आग लग गईl मौके पर दम्काल की 9 गाड़ियां भी घटनास्थल पर भेजी गई हैl

 

कमला मिल्स अग्निकांड: टाइम्स टॉवर मुंबई में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां तैनात

 

लेवल 2 की आग में किया गया वर्गीकृत 

घटना के दौरान मौके पर नौ दमकल गाड़ियों सहित अन्य अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गयाl दमकल विभाग द्वारा टाइम्स टॉवर में लगी आग को लेवल 2 की आग यानी बड़ी आग के रूप में बांटा गया हैl हालाँक, अधिकारी द्वारा  बताया जा रहा है कि अभी तक इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घयल होने की कोई भी सूचना नहीं मिली है।

इसके अलावा अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि अभी आग व्यावसायिक इमारत टाइम्स टॉवर के 14 मंजिला के पीछे तीसरी मंजिल से लेकर सातवीं मंजिल तक की विद्युत नलिका तक ही लगी हुई हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

कमला मिल्स अग्निकांड: 2017 से सिलसिला जारी 

मुंबई के कमला मिल्स में वर्ष 2017 से अग्निकांड के मामले की शुरुआत हो गई थी और यह सिलसिला अभी तक चला आ रहा हैl वर्ष 2017 में 29 दिसंबर को करीब 12.30 बजे के समय सबसे पहले 1अबव में आग लगी थीl इसके बाद आग ने कमला मिल्स परिसर के भीतर स्थित मोजो बिस्ट्रो रेस्तरां तक फैलकर एक विशाल ​​रूप धारण कर लियाl इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गएl

 

14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

घटना के बाद मुंबई की पुलिस ने 14 लोगों के विरोध में मामला दर्ज कर दियाl इन आरोपियों में रेस्तरां के मालिक और उनके कर्मचारियों सहित मिल के मालिक और बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के अधिकारी भी शामिल हैं। महाराष्ट्र अग्नि निवारण एवं जीवन सुरक्षा उपाय अधिनियम, 2006 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत घटना से जुड़े सभी आरोपियों पर  गैर इरादतन हत्या किए जाने का आरोप दर्ज हैं।

 

वर्ष 2020 में कर दिया मुक्त 

10 नवंबर, 2020 को मुंबई सत्र न्यायालय ने लोअर परेल के कमला मिल्स परिसर के मालिकों – रमेश गोवानी और रवि भंडारी को वर्ष 2017 में हुई आग की घटना के मामले में मुक्त कर दिया।

 

26 फरवरी को एक और अग्निकांड 

26 फरवरी को भी इसी तरह का एक अग्निकांड हुआl दरअसल, मुंबई में स्थित एक कमर्शियल सेंटर में भीषण आग लग गईl इस घटना में कुल 37 लोगों की जान बचाई गई।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments