24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधJodhpur Crime News: खिड़की तोड़ दुकान से मकान में घुसे चोर, दरवाजे...

Jodhpur Crime News: खिड़की तोड़ दुकान से मकान में घुसे चोर, दरवाजे तोड़ चुराया सोना-चाँदी 

Jodhpur Crime News: खिड़की तोड़ दुकान से मकान में घुसे चोर, दरवाजे तोड़ चुराया सोना-चाँदी 

Jodhpur Crime News: जोधपुर के सरदारपुरा में नेहरु पार्क के पास कुछ चोरों ने पुलिस की रात्रिकालीन गश्त को ताक पर रखकर दो मंजिला मकान में से लाखों का सोना-चाँदी और कुछ कीमती सामान चुरा लियाl इसी मकान के पास स्थित अन्य दो मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने सोना-चाँदी और कई हजारों रूपए चुरा लियाl

नेहरु पार्क के पास रहने वाले अविनाश पुत्र मिश्रिमल मेहता उम्र 75 वर्ष, ने बताया कि 19 मई को वो अपने परिवार के साथ जयपुर गए थेl उन दिनों उनके दो मंजिला मकान में कोई नहीं थाl मकान के पीछे एक बंद दुकान है, जिसकी खिड़की से चोर अन्दर घुसे और मकान की खिड़की तोड़ दीl चोरों ने मकान में घुसकर नीचे और ऊपर के कमरों सहित 5 कमरों के ताले तोड़ दिएl इसके आलावा चोरों ने घर में घुसकर काफी तोड़-फोड़ कीl दो दरवाजे तोड़े और कमरों में राखी हुई अलमारियां और सूटकेस भी तोड़ दिएl कमरों में रखा हुआ सारा सामान तहस-नहस कर दियाl पूरे घर को उलट-पुलट कर डालाl

 

Jodhpur Crime News: खिड़की तोड़ दुकान से मकान में घुसे चोर, दरवाजे तोड़ चुराया सोना-चाँदी 

 

 

 

चोरों ने दो मंजिला घर से तीन तोला सोने की चार अंगूठियाँ, हाथ की 7-8 घड़ियाँ, लूंग व टोपस, चाँदी के छह गिलास, 5 नए कमीज, अलमारी की दराजों में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, चांदी के 10-15 सिक्के, आधा किलो चांदी की 2-3 डिब्बियां, कटोरियाँ, बिच्छिया, अंगूठियां और दो-तीन मोबाइल चुरा लिए। जब अविनाश अपने परिवार के साथ जयपुर से घर लौटे तो उन्हें सारी वारदात का पता चलाl अविनाश ने तुरंत पुलिस से संपर्क कियाl पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चोरों की तलाश शुरू कर दीl मकान मालिक पेशे से एक फोटोग्राफर था, जिसका कहना है कि चोर इस माकन में लगभग पांच से छह घंटे रुके होंगेl

अविनाश के आलावा अन्य दो घरों में भी हुई चोरी

नेहरु पार्क के पास रहने वाले अविनाश के अलावा इन चोरों ने दो अन्य घरों में भी चोरी की हैl

शिवदत्तसिंह के घर में पांच तोला सोना और तीस तोला चाँदी की चोरी: मंगलवार की रात को डांगियावास थानान्तर्गत खारी खुर्द गांव के रहने वाले शिवदत्तसिंह पुत्र प्रहलाददान चरण के मकान में भी इन्हीं चोरों ने सेंध लगाई। इन चोरों ने शिवदत्तसिंह के घर के ताले तोड़कर पांच तोला सोना व तीस तोला चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसके साथ ही साथ चोरों ने शिवदत्तसिंह के घर से दस हजार रुपए भी चोरी किए। शिवदत्तसिंह ने तुरंत डांगियावास के थाने में अपने घर में हुई चोरी को लेकर मामला दर्ज करवाया।

खेतसिंह मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी: मण्डोर थानान्तर्गत 8 मील पर बेरी गंगा रोड के निकट रहने वाले खेतसिंह के घर में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। खेतसिंह 30 मई को अपने परिवार सहित अपने ससुराल चला गया था। इस दौरान मकान में कोई भी नहीं था एवं मकान में ताला लगा हुआ था। चोरों ने दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़ दिए। ताले तोड़कर चोर मकान से दो अंगूठियां, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने के दो लूंग और 12 हजार रुपए चुराकर ले गए।

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments