24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधJharkhand, Ranchi Crime News: रांची में रात को 12 बजे हुई फायरिंग,...

Jharkhand, Ranchi Crime News: रांची में रात को 12 बजे हुई फायरिंग, गुस्से में आए स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में मचाया हंगामा 

Jharkhand, Ranchi Crime News: रांची में रात को 12 बजे हुई फायरिंग, गुस्से में आए स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में मचाया हंगामा 

झारखण्ड में पुरानी रांची में स्थित अखरा चौक पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे यानि आधी रात को दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुईl अचानक गोलियों की आवाज से बड़ा तालाव के निकट स्थित पूरे इलाके में कोहराम मच गयाl गोलीबारी की घटना के पीछे जमीन विवाद का कारण बताया जा रहा हैl जमीन विवाद पर दोनों तरफ से गोलियां चल रही थी, जिसमें एक युवक को भी गोली लग गईl

 

रांची में रात 12 बजे जमकर हुई गोलीबारी 

पुरानी रांची में स्थित अखर चौल पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुईl अचानक गोलियों की आवाज से बड़ा तालाव के निकट स्थित पूरे इलाके में कोहराम मच गयाl गोलीबारी की घटना का कारण जमीन विवाद को बताया जा रहा हैl

रांची में यह गोलीबारी दो गुटों के बीच जमीन विवाद के कारण हो रही थीl दोनों ही गुट गुस्से में एक-दुसरे की ओर गोली चला रहे थेl दोनों ओर से होने वाली गोलीबारी की इस घटना में एक युवक को भी गोली लग गई हैl उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गयाl देर रात 12 बजे गोलियों की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्टा हो गयीl पहले तो आस-पास के लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश कीl लेकिन युवक को गोली लगने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग गुस्से से भड़क उठेl

देर रात में ही आस-पास के लोग क्षेत्र की कोतवाली में पहुँच गए और सारा मामला नाईट ड्यूटी पर तैनात डीएसपी और थाना प्रभारी को बतायाl इसके बाद डीएसपी और थाना प्रभारी ने भी उन लोगों को शांत करने की कोशिश कीl परन्तु लोग शांत होने की बजाये डीएसपी और थाना प्रभारी के सामने ही एक-दूसरे से हाथापाई करने लगेl पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया लेकिन इसके बाद भी रात 2:50 बजे तक भीड़ थाने से हटने को तैयार न थीl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments