झारखंड रेल हादसा: हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 की मौत, 50 घायल
झारखंड रेल हादसा: मंगलवार 30 जुलाई को यानी आज सुबह-सुबह झारखंड के चक्रधरपुर में एक बहुत बड़ा रेल हादसा हो गयाl चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही हावड़ा-सीएसएमटी मेल के लगभग 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गएl झारखंड रेल हादसा इतना दर्दनाक था कि इससे पूरा इलाका कांप उठाl हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हुए हैंl
हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा
मंगलवार की सुबह झारखंड राज्य के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई को जाने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमट मेल ट्रेन लगभग 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गएl इस जगह पर एक मालगाड़ी पहले से ही डिरेल हो गई थी, जिसके वैगन अभी ट्रैक पर ही थे कि वहीं दूसरी ट्रैक से हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन भी आने लगी और रेलवे ट्रैक पर पहले से मौजूद वैगन्स से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल के डिब्बे भी पटरी से नीचे उतर गएl सूचना के मुताबिक इस हादसे में 2 यात्रियों की तत्काल मृत्यु हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैंl
झारखंड रेल हादसा: मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम
झारखंड के चक्रधरपुर के रेलवे की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैl रेलवे की टीम द्वारा घायल यात्रियों को उपचार हेतु नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया हैl घटना के कारण सामने आने वाले गंभीर हालातों को देखते हुए राहत और बचाव हेतु पटना से एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया हैl
रेलवे टीम ने बताया हादसे का पूरा मामला
रेलवे की टीम द्वारा बताया जा रहा कि जिस ट्रैक पर हादसा हुआ उस पर दो दिन पहले से ही एक मालगाड़ी डिरेल हो गई थीl आज सुबह इसी मालगाड़ी के डिब्बों से हावड़ा-सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस टकरा गई और उसके 20 डिब्बे बेपटरी हो गएl इनमें से हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कुछ डिब्बे एक-दुसरे के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे गति तेज होने की वजह से बीच से ही मुड़ गएl
सम्बंधित खबरें:-
- डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कौन हैं?एमसीडी ने क्यों किया दृष्टि आईएएस सील?राव आईएएस के बेसमेंट में क्या हुआ?
- अपर सचिव संजय टोलिया बैठक: चम्पावत के विकास कार्यों के लिए नई योजनाओं के निर्देश
- राष्ट्रपति ने नियुक्त किए इन राज्यों के नए राज्यपाल – जानिए नए राज्यपालों की सूची
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा: 16 साल बाद ‘गोली’ कुश शाह ने छोड़ा शो, जानें कौन लेगा इनकी जगह
झारखंड रेल हादसा: ट्रेन में मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस हादसे के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सोए हुए थेl इसी दौरान यात्रियों को अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी और तेज झटके के साथ ट्रेन के डिब्बे एक के बाद एक पटरी से नीचे उतरते चले गएl हादसा होते ही ट्रेन के यात्री खबर गए और ट्रेन के अंदर भाग-दौड़ मच गईl ट्रेन के सभी यात्री अपनी जान बचाने हेतु इधर-उधर भागने लगेl हादसे के दौरान ट्रेन में ऊपर के बर्थ पर सो रहे बहुत से यात्री नीचे गिर गएl
हादसे के बाद कई ट्रेन हुई रद्द
अचानक इतना भयानक हादसा होने की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूर्ण रूप से रुक गया हैl इसके अलावा रेलवे द्वारा हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कुछ जरूरी ट्रेनों को दूसरी ट्रैक से आगे ले जाया जा रहा हैl
जिस ट्रैक पर हावड़ा-सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस का हादसा हुआ उस ट्रैक पर चलने वाली खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को रस्ते में ही रुकने के निर्देश दिए गए हैंl