24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधझांसी अपराध समाचार: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर...

झांसी अपराध समाचार: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर प्लान 

झांसी अपराध समाचार: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर प्लान 

 

झांसी में 3 दिन पूर्व केशव जातव नामक व्यक्ति की हत्या हो गई थीl इस मामले में पुलिस ने केशव की पत्नी लक्ष्मी, लक्ष्मी के प्रेमी कमलेश और कमलेश के ममेरे भाई को गिरफ्तार किया थाl पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर लक्ष्मी ने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल देखने के बाद उसी तरह अपने पति का मर्डर प्लान किया थाl

झांसी पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी, उकसे प्रेमी कमलेश और कमलेश मे ममेरे भाई तीनों अपराधियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया हैl लक्ष्मी ने बताया कि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति केशव जिन्दा रहे, उसके मर्डर के लिए लक्ष्मी ने प्लान बनाया और अपने प्रेमी को पूरी तरह गाइड भी कियाl लक्ष्मी ने बताया कि केशव को मारने के बाद कमलेश ने उससे कहा था कि कम तमाम हो गया है, जिसपर मैंने उसे शाबाशी भी दी थीl इसके बाद हम दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थेl

 

शराब के साथ दिया था केशव को जहर 

केशव की पत्नी लक्ष्मी के प्रेमी कमलेश ने रक्षा के कोटखेरा नामक गांव के पास केशव को शराब पिलाई थी, जिसमें जहर मिला हुआ थाl जहर मिली हुई शराब पीने के बाद जब केशव अपने होश खोने लगा तो कमलेश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे बहुत पीटाl

इतना ही नहीं इसके बाद भी जब कमलेश को संतुष्टि नहीं मिली तो उसने तौलिए से केशव का गला घोट दियाl इस हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा करवाई गई केशव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सर और प्राइवेट पार्ट में चोट मिलीl इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज़हर और गला दबाकर मारने की भी पुष्टि हुई हैl

 

झांसी अपराध समाचार: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर प्लान 

 

पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लक्ष्मी और उसके साथी आरोपियों ने सारे सबूत मिठाने की पूरी कोशिश की, परन्तु वे अपने गलत मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएl आखिर में पुलिस ने सभी सबूतों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लियाl

 

लक्ष्मी के 5 साल से केशव के साथ थे अवैध सम्बन्ध 

मृतक केशव जाटव उम्र 46 वर्ष पुत्र रामरतन मध्यप्रदेश राज्य के दतिया जिले का निवासी थाl वह खेतीबाड़ी और मजदूरी का कार्य करता थाl केशव के दूर का रिश्तेदार कमलेश अक्सर उनके घर पर आता जाता रहता थाl कमलेश दतिया जिले के उन्नाव बालाजी थाना क्षेत्र के धवाई गांव का रहने वाला था और उसकी उम्र 36 वर्ष थीl

केशव के घर पर कमलेश का अक्सर आना-जाना होने की वजह से, लगभग 5 वर्ष पहले कमलेश और लक्ष्मी की दोस्ती हो गईl जिसके बाद यह दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई थीl लगभग दो महीने पहले लक्ष्मी के पति केशव को लक्ष्मी और कमलेश के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद उसने कमलेश को भी घर पर आने से मना कर दिया थाl इस दिन के बाद से लक्ष्मी ने अपने पति को मारने का निर्णय ले लियाl

 

कमलेश के भाई का पहला शक गया लक्ष्मी पर 

केशव की हत्या की सूचना मिलते ही उसके बड़े भाई कालीचरण आया तो उसने सबसे पहले कमलेश पर शक कियाl पुलिस ने कालीचरण के शक पर कमलेश के फोन को सर्विलांस पर लगाया, जिसके बाद हत्या वाले दिन उसके फोन की लोकेशन घटना स्थल पर मिलीl वह बार-बार एक ही नंबर पर बात कर रहा थाl छानबीन करने पर मालूम हुआ कि वह नंबर लक्ष्मी का हैl जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लियाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments