जया बच्चन और जगदीप धनखड़ में फिर से टकराव: विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
जया बच्चन: शुक्रवार को राज्यसभा में काफी तनाव की स्थिति सामने आईl समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के लहजे से असहमति व्यक्त करते हुए माफ़ी की मांग कीl वैसे तो जया बच्चन और जगदीप धनखड़ राज्यसभा में एक-दुसरे से भिड़ते रहते हैंl परन्तु आज एक बार फिर दोनों के बीच झड़प हो गई, जिससे परेशान होकर सोनिया गांधी के नेतृत्व विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दियाl
जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति पर लगाया आरोप
एक बार फिर से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच बहस शुरू हो गईl बता दें कि मशहूर अभिनेत्री से नई-नई नेता बनी जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति पर उनसे “अस्वीकार्य” लहजे में बात करने और उनका अपमान करने का घोर आरोप लगाया हैl जाया बच्चन द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद सांसद में मौजूद विपक्षी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दियाl अंत में कांग्रेस मशहूर सोनिया गांधी के नेतृत्व में समस्त विपक्ष पार्टी ने उसी समय राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।
जया बच्चन- जगदीप धनखड़ का लहजा उचित नहीं
पूरे हफ्ते में यह दूसरी बार हुआ था जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को सांसद में “जया अभिताप बच्चन” के नाम से पेश किया। जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ की इस हरकत पर कड़ी असहमति व्यक्त कीl”
जया बच्चन ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं हर तरह की बॉडी लेंग्वेज या शारीरिक हाव-भाव को अची तरह समझ सकती हूं क्योंकि मैं एक कलाकार हूं। परन्तु मैं आपको बता देना चाहती हूँ कि आपका बात करने का लहजा बिलकुल भी उचित नहीं है। हम सभी आपके साथी हैं, परन्तु आपका बात करने का लहजा उचित नहीं है।”
जगदीप धनखड़ का पलटवार
जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन द्वारा लगाए गए आरोप के सम्बन्ध में उनपर पलटवार करते हुए कहा, “जया जी, हम सभी जानते हैं कि आपने अपनी पूरी जिंदगी में अभिनेत्री के रूप में बहुत ज्यादा नाम कमाया है। एक अभिनेत्री के रूप में आप ये बात अच्छी तरह जानती हैं कि एक एक्टर हमेशा एक डायरेक्टर के अधीन ही रहता है। परन्तु मैं हर दिन सांसद में अपनी बातों को दोहराना नहीं चाहता हूँ और न ही मैं हर दिन किसी तरह की स्कूलिंग करना चाहता हूँl”
सम्बंधित खबरें:-
- कांग्रेस नेता विवादित टिप्पणी: एक दिन पीएम मोदी के आवास पर भी हो सकता है बांग्लादेश जैसा हमला
- हरियाणा गैस सिलेंडर सस्ता: तीज पर सीएम का बड़ा ऐलान, अब मात्र इतने रूपए में मिलेगा सिलेंडर
- बांग्लादेश शेख हसीना: क्या है भारत का अगला एक्शन प्लान, सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने विपक्ष को दी जानकारी
- वायनाड भूस्खलन: 10 अगस्त को होगा पीएम मोदी वायनाड दौरा, केरल ने की ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग
जगदीप धनखड़ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “जया जी, आपने तो मेरे लहजे के बारे में ही बात करना शुरू कर दिया है? अब बहुत हो सुन लिया मैंने। आप चाहे एक एक्टर हों या फिर कोई भी हों। आपको शिष्टाचार को समझने की आवश्यकता हैl मैं मानता हूँ कि आप एक सेलिब्रिटी, एक अभिनेत्री या फिर एक एक्टर जरूर हो सकती हैं, लेकिन आपको शिष्टाचार को तो स्वीकार करना ही होगा।”
राज्यसभा के सभापति पर साधा निशाना
अभिनेत्री जया बच्चन ने गुस्से में राज्यसभा से बाहर निकलते हुए सभापति जगदीप धनखड़ पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं। मैंने सिर्फ अध्यक्ष ने जो लहजा इस्तेमाल किया है, उस पर आपत्ति व्यक्त की हैl राज्यसभा में मौजूद लोगों में से कुछ बुजुर्ग भी हैं। मैं उनके बार करने के लहजे से काफी दुखी थीl जब विपक्ष के नेता अबनी बात रखने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने उसी समय फ़ौरन माइक को बंद कर दिया, सबसे परेशान करने वाला काम थाl”
जाया बच्चन ने कहा, “आप राज्यसभा में मौजूद किसी भी सदस्य के साथ ऐसा काम कैसे कर सकते हैं? जिस तरह से आप बोलते हैं ठीक उसी तरह आपको विपक्ष के नेता को भी बोलने का अवसर देना चाहिएl मेरे कहने का तात्पर्य केवल इतना है कि हर बार असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिएl”