Jammu-Kashmeer Crime News: जम्मू-कश्मीर में हुआ आतंकी हमला, 2 दिन में ही कर दिया दूसरा अटैक
रिपोर्ट से मिली सूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सैदा सुखल गाँव के लोगों ने गोलियों के चलने की आवाज सुनी और आस-पास के इलाके में दो से तीन बन्दूक अधिकारियों को भी देखाl गाँव के लोगों ने तुरंत अधिकारीयों को सूचना दीl
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ग्राम सैदा सुखल में हुआ आतंकवादी हमला
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ग्राम सैदा सुखल में कुछ आतंकवादी घुस आए। दरअसल मंगलवार की शाम को गांव में आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलियों की आवाज सुनते ही ग्राम वासियों ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों के मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी कठुआ ग्राम के हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड़ के पास सैदा सुखल गांव में पाया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के परिणाम की प्रतीक्षा है।
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तीन व्यक्तियों को संदेश जनक गतिविधियां करते पाया था। इसके बाद लगभग 7:45 बजे पुलिस और अन्य सुरक्षा बल गांव पहुंचे। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जब भी गांव पहुंचे तो कुछ लोगों के शोर मचाने की आवाज सुनाई दी इसके बाद कुछ गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दी। अधिकारियों का मानना है कि ये गोलियां आतंकवादीयों ने ही चलाईं थीं। अधिकारीयों ने कहा कि उन आतंकवादियों गाँव में उनकी मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गयाl गाँव में अन्य आतंकवादी भी छिपे हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने तलाशना शुरू कर दिया हैl
केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह घटना के बारे में बताई ये बातें
केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार के दिन जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में स्थित सैदा सुखल गाँव के एक घर पर कुछ बंदूकाधारी आतंकवादी घुस आये थेl घर पर घुसते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ भी शुरू हो गई और मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गयाl
रिपोर्ट से मिली सूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सैदा सुखल गाँव के लोगों ने गोलियों के चलने की आवाज सुनी और आस-पास के इलाके में दो से तीन बन्दूक अधिकारियों को भी देखाl गाँव के लोगों ने तुरंत अधिकारीयों को सूचना दीl गाँव के लोगों का कहना है कि आतंकवादियों ने पास के जंगल में जाने से पहले गोलियां भी चलाईl सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पूरे इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाने का फैसला किया हैl
केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गाँव में एक अज्ञात व्यक्ति के घर पर हमला कियाl जितेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि वह एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी और डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ ऑनलाइन संपर्क में हैंl
डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने एक्स पर व्यक्ति के नाम का खुलासा न करते हुए पोस्ट किया, “जिस घर पर हमला हुआ था उसका मालिक भी हमारे साथ मोबाइल पर संपर्क में हैl इस मामले के चलते अर्धसैनिक बल और संयुक्त पुलिस अभियान चल रहा हैl अभी तक एक आतंकवादी तो मारा जा चुका हैl मैं अपने कार्यालय के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में है और घटनाक्रम पर कड़ी नज़र भी रखे हुए हैंl”
आतंकवादियों का पता लगाने के लिए शुरू किया गया अभियान
आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बस पर भी हमला किया थाl इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सोमवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान और व्यापक घेराबंदी शुरू कर दी हैl यह आतंकवादियों द्वारा किया गया इतना खतरनाक हमला था कि इसमें नौं लोगों की मौत और 41 लोग घायल हुएl
अधिकारीयों द्वारा बताया जा रहा है कि एसआईए (राज्य अन्वेषण अभिकरण), एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) और फोरेंसिक विभाग की टीमों ने घटना-स्थल दौरा किया और अब पूरा विभाग संयुक्त रूप से मिलकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दीl रविवार की शाम को यूपी और दिल्ली के यात्रियों को ला रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया थाl हमले के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया थाl