जम्मू-कश्मीर सर्च ऑपरेशन: जम्मू-कश्मीर में इस जगह हुई मुठभेड़, 1 जवान शहीद, 6 आतंकियों का एनकाउंटर
भारत के जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा हैl आये दिन आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसकर आतंक फैलाते रहते हैंl शनिवार 6 जुलाई यानी आज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मुदरघम नामक स्थान पर तैनात सेना के जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गईl इस मुठभेड़ में घायल हुआ सेना का एक जवान शहीद हो गयाl आज दोपहर से सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ चली आ रही हैl आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने के कारण सेना का एक जवान घायल हो गया था, सेना के जवान को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसने वहीं दम तोड़ दियाl
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी हैl आतंकवादियों और सुरक्षाबलों दोनों की तरफ से गोलीबारी जारी हैl यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन है, जिसे जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात सेना और जम्मू-कश्मीर की पुलिस के जवानों द्वारा अंजाम दिया जा रहा हैl सूचना मिली है 2-3 आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैंl पिछले एक महीने मतलब 1 जून से 6 जुलाई तक सुरक्षाबलों द्बारा 6 आतंकवादियों का खात्मा किया जा चुका हैl सुरक्षाबलों ने 11 और 12 जून को जम्मू-कश्मीर के डोडा में 11 और 12 जून तक लगातार दो दिन तक हमला करने वाले आतंकवादियों और उरी में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का एनकाउंटर किया थाl
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 26 जून के दिन 3 आतंकवादियों का एनकाउंटर कर दिया थाl उसी सुबह 2-3 आतंकियों के इस क्षेत्र में छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सेना और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया थाl सर्च ऑपरेशन शुरू होने के बाद सुबह 9:50 बजे के समय एनकाउंटर करना शुरू किया गया थाl
सेना और पुलिस के जवानों द्वारा चलाये गए इस सर्च ऑपरेशन में हुए एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर में तैनात स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक जवान भी घायल हो गया थाl घायल हुए इस जवान का नाम आशिक हुसैन थाl जम्मू-कश्मीर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान आशिक हुसैन को डोडा जिले के सरकारी अस्पताल में भारती करवाया गया थाl डोडा जिले के सरकारी अस्पताल के डोक्टरों ने बताया कि जवान आशिक हुसैन के दायें पैर में गोली लग गई थीl
जम्मू-कश्मीर अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि पिछले महीने 11 जून और 12 जून के दिन जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों का दोहरा हमला हुआ थाl आतंकवादियों द्वारा किये गए इस दोहरे हमले के बाद जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात CRPF, सेना और जम्मू-कश्मीर की पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैंl
आज सुबह के समय यानी मंगलवार 6 जुलाई को पुलिस को 2-3 आतंकवादियों के सिनू पंचायत के गाँव में छुपे होने की खबर मिली थीl इसी समय ढोक यानी मिटटी से बने हुए एक घर से आतंकवादियों ने टीम पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया थाl
जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन चला हुआ हैl पूरे क्षेत्र पर हेलिकॉप्टर और ड्रोन की सहायता से नज़र भी राखी जा रही हैl