जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी हैl जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव के संबंध में 18 सितम्बर यानी आज पहले चरण की वोटिंग हो रही हैl इसी दौरान राहुल गांधी ने कश्मीर की जनता से एक बड़ा वादा कर दिया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी हैl
जम्मू-कश्मीर राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से ‘INDIA’ गठबंधन को वोट देने की अपील की हैl राहुल गांधी ने राज्य की जनता से कहा, “आप लोग ‘इंडिया गठबंधन’ को वोट दीजिए, हम आपसे वादा करते हैं कि हम अपने देश को अन्याय काल से बाहर निकाल लाएंगेl”
राहुल गांधी ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा, “मेरे जम्मू-कश्मीर के भाइयों एवं बहनों, जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही हैl भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब देश के किसी राज्य से उसकी पहचान छीनकर उसे केंद्रशासित बना दिया गया हैl”
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे भली भांति मालूम है कि यह इस राज्य की समस्त जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन है और इसके माध्यम से जम्मू-कश्मीर का अपमान भी किया गया हैl” राहुल ने अपने बयान के दौरान कश्मीर की जनता से इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की है और कहा, “आप लोग ‘इंडिया गठबंधन’ को वोट दीजिए, हम वादा करते है कि हम देश को अन्याय काल से बाहर निकल लेंगेl”
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी का वादा
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन को दिया गया आप सभी का हर एक वोट आपके खोए हुए सभी अधिकारों को आपको वापस लौटा सकता हैl राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां रोजगार की कमी नहीं होगीl”
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन को दिया गया एक-एक वोट राज्य की प्रत्येक महिला को मजबूत बना देगा और कश्मीर की जनता को ‘अन्याय काल’ से बाहर निकालने में सहायक भी होगाl” राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनते ही यह राज्य एक बार फिर खुशहाल और आबाद हो जाएगा और राज्य के सारे खोए हुए अधिकार भी उसे वापस मिल जाएंगेl आज के दिन फैसला आपको लेना होगा, सभी लोग अपने-अपने घरों से बहार निकलें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का सही उपयोग करते हुए इंडिया गठबंधन को वोट देंl”