ईशान किशन: टीम इंडिया में वापसी की चुनौती, जय शाह का सख्त निर्देश, घरेलू क्रिकेट में करें खुद को साबित
ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी 2024 में घरेलु क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया हैl ईशान किशन कभी भारतीय टीम का हिस्सा हुआ करते थेl बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि यदि ईशान को भारतीय टीम में वापस आना है तो पहले उन्हें घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके खुदको साबित करना होगाl ऐसे में दलीप ट्रॉफी का मैच भारतीय टीम में ईशान की वापसी के लिए एक एकमात्र माध्यम बन गया हैl
सितम्बर में होगा दलीप ट्रॉफी का टूर्नामेंट
ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी 2024 के सबसे पहले दौर में चुने गए 61 अन्य खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। बता दें कि ईशान भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैंl दलीप ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट सितंबर में होगा, जो 5 से 24 सितंबर तक चलेगाl
जानकारी के मुताबिक, यह टूर्नामेंट बेंगलुरु में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और आंध्र प्रदेश राज्य के अनंतपुर में खेला जाएगा। हाल ही में बीसीसीआई चयन समिति के सचिव जय शाह द्वारा ईशान की भारतीय टीम में संभावित वापसी के सम्बन्ध में की गई घोषणा को लेकर चर्चाएं काफी बढ़ती जा रही हैंl
ईशान के करियर का महत्वपूर्ण कदम
ईशान ने घरेलू सर्किट में वापस आने का फैसला किया है, जो कि उनके करियर में बहुत महत्वपूर्ण होने वाला हैl बता दें कि वर्ष 2023 दिसंबर से ईशान भारतीय क्रिकेट टीम से अनुपस्थिति रहे हैंl अब 2024 में ईशान दलीप ट्रॉफी के माध्यम से भारतीय टीम में वापसी की कोशिश करने जा रहे हैंl
सम्बंधित खबरें:-
- स्वतंत्रता दिवस पर एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पर की थी यह पोस्ट, जिसने सबको कर दिया निराश
- क्या हार्दिक पांड्या ने नताशा से अलग होने के बाद बनाया नया रिश्ता? आखिर कौन हैं जैस्मीन वालिया, जिनके साथ वायरल हुईं तस्वीरें?
- साबरमती एक्सप्रेस डीरेल: साजिश के संकेत, मौके पर मिला सबूत, रेल मंत्री ने बताया क्यों हुआ हादसा?
- आतंकी हमलों के बीच आईपीएस ऑफिसर नलिन प्रभात बनेंगे जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी
मानसिक स्वास्थ्य की वजह से लिया क्रिकेट से ब्रेक
भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान ने बताया कि उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के कारण दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले ही क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और तब से लेकर अभी तक उन्होंने क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम में कोई भी मैच नहीं खेला हैl
लेकिन फरवरी 2024 के दौरान टीम में उनकी अनुपस्थिति और अधिक बढ़ गईl दरअसल, इस समय ईशान को बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से निकाल दिया गया थाl बताय जाता है की ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि ईशान बीसीसीआई के आदेश का पालन करने में विफल हो गए थेl बता दें कि बीसीसीआई के आदेश के अंतर्गत भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कर्तव्य पर उपलब्ध न होने पर कम से कम घरेलू सत्र हेतु उपस्थित होना होता है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह
हाल ही में जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह से भारतीय टीम में ईशान की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मशवरे पर जोर देते हुए कहा, ” मैं किशन से आने वाली दलीप ट्रॉफी पर अपना ध्यान केंद्रित करने की अपील करता हूँ, यह मैच घरेलू सत्र की शुरुआत का प्रमाण है। किशन को बीसीसीआई के नियमों का पालन करना होगा, इसीलिए भारतीय टीम में वापसी के लिए उसे घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा।”