एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मिली मंजूरी, इस तारीख से होगी लागू
एकीकृत पेंशन योजना: एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी हैl केंद्र सरकार के बाद महाराष्ट्र यूपीएस को मंजूरी देने वाला सबसे पहला राज्य बन गया है, क्योंकि महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने भी इस योजना को लागू करने का एलान कर दिया है। इस योजना को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगाl योजना के अंतर्गत पांच स्तम्भ शामिल हैंl
एनपीएस की जगह यूपीएस
शनिवार 26 अगस्त के दिन आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी मिलने के बाद केवल 24 घंटों के भीतर ही महाराष्ट्र में भी मंत्रीमंडल की बैठक का गठन किया गयाl बैठक में महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी हैl राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद अब राज्य में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के स्थान पर एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) लागू कर दी जाएगीl
यूपीएस की ख़ास बात, 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू
शनिवार 26 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक का आयोजन हुआl बैठक के दौरान काफी सारे मुख्य एलान भी किए गए हैं, परन्तु सबसे बड़ा निर्णय यूपीएस योजना के सम्बन्ध में हुआ। बता दें कि यह योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की गई है और इसमें काफी सारे बड़े एलान शामिल हैं।
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसके अंतर्गत पूर्व में चल रही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की भांति ही सरकारी कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद उनके औसत मूल वेतन की 50% राशि दी जाएगीl केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए कई तरह के नियम भी बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस योजना को 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगीl
सम्बंधित खबरें:-