इंदौर की पुलिस ने चोरों की एक गैंग से बरामद किया 1 करोड़ 21 लाख रूपए, तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
इंदौर की तेजाजी नगर की पुलिस ने चोरो की एक बहुत बड़ी गैंग में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैl
इंदौर अपराध खबर, 3 आरोपित गिरफ्तार
इंदौर की तेजाजी नगर की पुलिस ने चोरो की बड़ी गैंग को खोज निकाला हैl चोरों की इस गैंग के पास से लगभग 1 करोड़ 21 लाख रुपये का माल बरामद हुआ हैl चोरो की गैंग से बरामद हुए इस माल में अधिकतर सोने के गहने शामिल हैंl पुलिस ने इस गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार हैl इन आरोपियों के नाम ठाकुर सिंह, अशोक मांझी और विकास उर्फ सोनू हैं।
इंदौर की तेजाजी नगर की पुलिस ने सुनसान एवं सामान्य घरों चोरी करने वाली एक गैंग को पकड़ा हैl सूचना मिली है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए इन तीनों आरोपितों में से एक आरोपित पूर्व मंत्री का करीबी भी हैl पूर्व मंत्री का करीबी होने के कारण आरोपित को छुड़वाने के लिए कई विधायकों ने पुलिस पर दबाव भी बनायाl
पुलिस की जानकारी के मुताबिक तेजाजी नगर, राजेन्द्र नगर, राऊ क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं में आरोपित सोनू माहेश्वरी और ठाकुरसिंह को पकड़ा गया थाl पुलिस के बहुत पूछताछ करने पर आरोपितों ने क्षेत्र की कई घटनाओं में शामिल होने को स्वीकार कियाl
पुलिस के पूछताछ करने पर चोरों की गैंग द्वारा यह भी बताया गया कि चोरी का माल अशोक मांझी खरीदता हैl सोमवार को पुलिस चोरो की गैंग बताये हुए पते पर जाकर अशोक को पकड़ लियाl पुलिस ने आरोपितों से 1 किलो 200 ग्राम सोना, 2 किलो चाँदी और लगभग 3 लाख रूपए कैश बरामद किये हैंl पुलिस की सूचना के अनुसार अशोक मांझी पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता का करीबी हैl
आईपीएस करणदीप द्वारा चोरो की गैंग को पकड़ने पर स्थानीय नेताओं ने अशोक को रिहा करने को लेकर पुलिस पर दबाव बनायाl इतना ही नहीं पुलिस के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट तक लिखवाने की कोशिश की गईl आईपीएस करणदीप ने सारा मामला अपने सीनियर ऑफिसर डीसीपी विनोद कुमार मीना को बतायाl जिसके बाद डीसीपी विनोद कुमार मीना के फटकारने के बाद दाब्व बनाने वाले स्थानीय नेता पीछे हट गएl पुलिस ने चोर की गैंग पर सख्ती की और उनके द्वारा लूटा गया सारा सोना बरामद कर लियाl