Indore Cyber Crime News: साइबर अपराधियों ने महाराष्ट्र पुलिस के नाम पर इंदौर के संघ पदाधिकारी को धमकाया
Indore Cyber Crime News: साइबर अपराधियों ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के एक वरिष्ठ प्रचारक को डिजिटल अरेस्ट करके उनके साथ ठगी करने की कोशिश की। इस ठगी को अंजाम देने के लिए साइबर अपराधियों ने तीन अलग-अलग नंबरों से वरिष्ठ प्रचारक को काल करके आपराधिक मुकदमा कायम होने की बात कहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दीl लेकिन प्रचारक ने धैर्य से मामले को समझने की कोशिश की और साइबर अपराधियों की धमकी में नहीं आए। आरएसएस के एक वरिष्ठ प्रचारक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
साइबर अपराधियों के फोन नंबरों की जांच में डीसीपी कार्यालय के साइबर एक्सपर्ट लगातार जुटे हुए हैं। सदर बाजार की टीआइ रत्नाबर शुक्ला के अनुसार, शांतिपथ के रहने वाले संघ प्रचारक दौलतराम (सोहन जोशी) ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है। दौलतराम द्वारा पुलिस को बताया गया कि संघ प्रचारक देवेंद्र आर रेड्डी के मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने कॉल करके उनको ठगने की कोशिश की हैl
संघ कार्य के कारण देवेंद्र आर रेड्डी पूरे देश में भ्रमण करते हैं। जब साइबर अपराधियों का कॉल करके ठगने की कोशिश करने की इस घटना के वक्त वह इंदौर संघ के कार्यालय पर मौजूद थे। साइबर अपराधियों ने स्वयं को महाराष्ट्र पुलिस से होने की बात कही और उनके संबंध में जानकारी मांगी। साइबर अपराधियों ने उनसे कहा कि हम महाराष्ट्र पुलिस से बात कर रहे हैं और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज हो चुकी है। साइबर अपराधियों ने कॉल में बात करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने मोबाइल नंबर के लिए केवाईसी की जानकारी नहीं दी है।
इसके आगे साइबर अपराधियों ने कहा कि यदि आपने हमें जानकारी नहीं दी तो नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा। आरोपितों ने से रुपये वसूलने की बहुत कोशिश की। साइबर अपराधियों ने संघ प्रचारक से उनका दूसरा नंबर लियाl नंबर लेने के बाद साइबर अपराधी वाट्सएप कालिंग करके बात करने लगे। अपराधियों ने काल पर उनसे कहा कि एफआइआर में आपको सजा भी हो सकती है। यहाँ तक कि अपराधियों ने डीप फेक काल करके फर्जी अफसर से तक बात करवा दी, जिससे कि उन्हें साइबर अपराधियों पर पूरा यकीन हो जाएl साइबर अपराधी संघ प्रचारक का डिजिटल अरेस्ट करना चाहते थे लेकिन संघ प्रचारक ने उनकी मंशा को अच्छी तरह भाप लिया और साइबर अपराधियों का फोन काट दियाl