भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS मिशन: नासा जल्द करेगा ट्रेनिंग शुरू
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS मिशन पर जल्द ही जाने वाले हैंl अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को जल्द ही ISS (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) भेजा जाएगाl भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को यानी आज इस मामले की पूरी जानकारी दीl
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS मिशन: इसरो ने दी पूरी जानकारी
इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) द्वारा शुक्रवार 3 अगस्त के दिन एक बयान में यह सूचना दी गई कि भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को जल्द ही ISS (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) के लिए भेजने वाले हैंl इसके अलावा यह जानकारी भी मिली है कि नासा इसरो के HSFC (मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सम्बंधित अपने आने वाले मिशन एक्सिओम-4 हेतु अमेरिका में स्थित एक्सिओम स्पेस के साथ एक समझौता किया हैl इस समझौते का नाम SFA (अंतरिक्ष उड़ान समझौता) हैl इस मिशन में दो भारतीय प्राइम और बैकअप मिशन पायलट शामिल होंगेl
भारत के इन दो अधिकारीयों को कहा जाता है “गगनयात्री”
इसरो के बयान के मुताबिक़, इस मिशन में भारतीय ग्रुप कैप्टन शुक्ला प्राइमरी मिशन के पायलट होंगेl इस मिशन में भारत की वायुसेना के एक और अधिकारी ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर बैकअप मिशन के पायलट होंगेl यह भी बता दें कि इन दोनों भारतीय अधिकारियों को ‘गगनयात्री’ के नाम से भी जाना जाता हैl नासा ने घोषणा की है कि मिशन में शामिल दोनों भारतीय अधिकारियों की ट्रेनिंग अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो जाएगीl
सम्बंधित खबरें:-
- क्या सच में गूगल बंद होगा? डोनाल्ड ट्रंप के दावे से हुआ खुलासा
- आखिर कौन हैं आईपीएस देवेश श्रीवास्तव? यूपी के लाल जो संभालेंगे दिल्ली क्राइम ब्रांच चीफ की कमान
- मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल: सेना की वर्दी में पहुंचे वायनाड, भूस्खलन प्रभावित इलाके में क्या कर रहे थे सुपरस्टार?
- दिल्ली पुलिस की फुर्ती से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचा दिल, हृदय प्रत्यारोपन कर बचाई मरीज की जिंदगी
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS मिशन: शुरुआत और समापन
पिछले वर्ष 2023 में भारतीय वायुसेना के कुल 4 टेस्ट पायलटों को चुना गया थाl जिसके बाद बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष यात्री ट्रेनिंग सेंटर में गगनयान मिशन हेतु उनकी प्राइमरी ट्रेनिंग शुरू की गईl बता दें कि गगनयान मिशन एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैl गगनयान मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत देश की मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता को प्रदर्शित करना हैl गगनयान मिशन की योजना के अंतर्गत तीन सदस्यों के दल को तीन दिवसीय मिशन को अंजाम देने के लिए 400 किलोमीटर की कक्षा में भेजा जाएगा और यह मिशन भारतीय जल में पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी के साथ समाप्त हो जाएगाl
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कौन हैं?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म भारत के लखनऊ हुआ था और भारतीय वायुसेना में इनकी अनोखी यात्रा की शुरुआत लगभग 18 साल पहले हुई थीl ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सैन्य ट्रेनिंग प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय रक्षा अकादमी गएl
शुभांशु शुक्ला की बड़ी बहन ने बताया, भारत में हुए कारगिल युद्ध के दौरान भारत की सेना के जवानों की बहादुरी, साहस और बलिदान की कहानियां सुनकर शुभांशु को सशस्त्र बलों में शामिल होने की प्रेरणा मिली थीl