भारतीय वायु सेना दिवस 2024: जानें इस दिन का गौरवशाली इतिहास, महत्व और इस साल की खास थीम
भारतीय वायु सेना दिवस 2024 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगाl बता दें कि इस दिवस के ख़ास मौके पर भारतीय वायु सेना के कर्मचारियों को उनके द्वारा दिए गए समर्पण और व्यावसायिकता के लिए सम्मानित किया जाता है। चलिए, इस लेख के माध्यम से भारतीय वायु सेना दिवस के गौरवशाली इतिहास, महत्त्व और इस वर्ष की ख़ास थीम के विषय में जानने की कोशिश करते हैंl
भारतीय वायु सेना दिवस मानाने का उद्देश्य
वायुसेना दिवस का इतिहास
ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा देश में भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर, वर्ष 1932 में की गई थी। जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल, 1933 को भारतीय वायुसेना का पहला ऑपरेशनल स्क्वाड्रन अस्तित्व में आया थाl इस ऑपरेशनल स्क्वाड्रन में कुल 6 आरएएफ-प्रशिक्षित अधिकारियों सहित 19 हवाई सिपाही शामिल थे। बता दें कि जनवरी 1950 के समय भारत देश ब्रिटिश राष्ट्रमंडल के भीतर एक गणराज्य बन गया था, जिसके बाद भारतीय वायु सेना के नाम के आगे से “रॉयल” शब्द भी हटा दिया गया थाl
भारतीय वायु सेना दिवस 2024 का महत्व
भारतीय वायु सेना दिवस देश का एक बहुत बड़ा वार्षिक समारोह है, जिसमें वायुसेना द्वारा परेड भी की जाती हैl यह दिवस देश में भारतीय वायुसेना की स्थापना के स्मरण में आयोजित किया जाता है। समारोह के दौरान की गई परेड वायु सेना की क्षमताओं, उनकी उपलब्धियों और देश की रक्षा के प्रति वायुसेना की प्रतिबद्धता के प्रदर्शन को दिखाती हैl