27.9 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमIndiaअपराधUP में दिनदहाड़े कार सवारों ने किया एक युवक का अपहरण, सूचना...

UP में दिनदहाड़े कार सवारों ने किया एक युवक का अपहरण, सूचना मिलते ही पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन 

UP में दिनदहाड़े कार सवारों ने किया एक युवक का अपहरण, सूचना मिलते ही पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन 

Amethi Kidnapping Crime News: यह घटना अमेठी नामक एक स्थान की हैl एक युवक मोटरसाइकिल से बाजार जा रहा थाl इसी दौरान पीछे से कुछ बदमाश कार पर सवार होकर युवक के सामने आ गए और युवक का अपहरण कर लियाl इस घटना को युवक चाचा ने घटित होते देख लिया था क्योंकि उस समय मौके से युवक के चाचा भी वहीं से गुजर रहे थेl

अमेठी मे दिनदहाड़े युवक का अपहरण 

अमेठी में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की बड़ी खबर सामने आई हैl अमेठी में एक युवक बाइक पर सवार होकर गाँव से बाजार जा रहा था, तभी कुछ कार बदमाश कार पर सवार होकर आये और उन्होंने बीच सड़क में असहले के बल पर युवक का उपहरण कर लियाl

पुलिस इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुँच गयी और युवक की बाइक को बरामद कर उन बदमाश कार अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दीl तलाश करते-करते लगभग दो घंटे गुजर जाने के बाद पुलिस ने युवक को घटनास्थल से 7 किलोमीटर की दूरी पर शाहमाऊ नामक गॉंव के पास से बरामद कर लियाl अपहरणकर्ता उस स्थान से फरार हैं और उनका कोई पता नहीं चलाl पुलिस द्वारा अभी भी अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी हैl

UP में दिनदहाड़े कार सवारों ने किया एक युवक का अपहरण, सूचना मिलते ही पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन 

असल में अपहरण की ये घटना जायस थाना क्षेत्र रायबरेली रोड पर स्थित बड़े पुल के पास का हैl बड़े पुल के पास के ही बक्शी गाँव मे रहने वाला एक 28 वर्षीय युवक नूर आलम बाइक से पास में स्तिथ ज्यास बाजार की तरफ जा रहा थाl इसी दौरान बड़े पुल के पास पीछे से कार सवार बदमाश आये और उन बदमाशों ने असलहे के बल पर नूर आलम का अपहरण करके बड़े पुल के पास स्थित जायस की ओर फरार हो गएl इस घटना के दौरान नूर आलम के चाचा मौके से उसी स्थान के पास से गुजर रहे थे, जिन्होंने पूरी घटना को अची तरह घटित होते देखाl

चाचा के सूचना देने पर पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन 

नूर आलम के चाचा ने घटना पूरी सूचना पुलिस को भी दी और नूर आलम के परिवार को भी दीl दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हडकंप मच गयाl मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी और वहां से युवक की मोटरसाइकिल बरामद कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दीl लगभग दो घंटे के बाद अपहरणकर्ता नूर आलम को घटनास्थल से 7 किलोमीटर की दूरी पर शाहमाऊ नामक गॉंव के पास फेंक कर वहां से फरार हो गएl पुलिस ने नूर आलम को श्कुशल बरामद कर लियाl

अपहरण के पीछे पैसे का बताया जा रहा है विवाद  

नूर आलम नामक युवक मुर्गी पालन का व्यवसाय करता थाl नूर आलम ने पुरवा गॉंव के रहने वाले नदीम से मुर्गियों के लिए दाना लिया थाl इस दाने को खाने से नदीम की मुर्गियां मर गई और नूर आलम ने डेन का पैसा नदीम को नहीं दियाl इसी पैसे को लेकर नदीम ने नूर आलम के अपहरण की धमकी दी थीl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments