आईसी 814 कंधार हाइजैक को लेकर खड़े हुए बड़े विवाद के बाद नेटफ्लिक्स ने बड़ा कदम उठाया हैl नेटफ्लिक्स विवादों के बीच घिरी अपनी सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में बड़ा बदलाव करते हुए सीरीज में पाकिस्तानी आतंकवादियों के असली नाम जोड़ दिए हैंl
आईसी 814 कंधार हाइजैक पर खड़ा हुआ था विवाद
प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर बीते 29 अगस्त से रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक को लेकर जनता ने विवाद खड़े कर दिएl वर्ष 1999 में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ हुई लड़ाई की वास्तविक घटना पर आधारित इस सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाए गए थे, जिसके कारण दर्शकों ने इसके खिलाफ आपत्ति व्यक्त की थीl
नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज से सम्बंधित विवाद की सूचना भारत सरकार तक जा पहुंचीl जिसके बाद सरकार ने इस मामले को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया हेड को समन भेज दिया थाl सामान भेजे जाने के बाद नेटफ्लिक्स को अपनी गलती पर झुकना पड़ाl भारत सरकार के दबाव बनाने पर नेटफ्लिक्स ने झुकते हुए अपनी वेब सीरीज में बदलाव कर दियाl इस बदलाव के अंतर्गत नेटफ्लिक्स ने अपनी सीरीज में आतंकियों के असली नामों को उजागर करने का फैसला ले लिया थाl जिसके चलते सीरीज में बदलाव कर दिया गया है और इस घटना से जुड़े पाकिस्तानी आतंकियों के असली नामों को भी प्रदर्शित कर दिया गया हैl
आईसी 814 कंधार हाईजैक से जुड़े आतंकियों के असली नाम
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में सबसे महत्वपूर्ण किरदार को मशहूर एक्टर विजय वर्मा द्वारा निभाया जा रहा हैl उनके अलावा इस वेब सीरीज में पंकज कपूर, दीया मिर्जा, नसीरूद्दीन शाह, विजय वर्मा, कुमुद मिश्रा, पूजा गौर, मनोज पाहवा और पत्रलेखा भी शामिल हैंl
इस सिरीज में दिखाए गए आतंकवादियों के हिंदू नाम ‘भोला’ और ‘शंकर’ रखे जाने पर ही जनता द्वारा विवाद खड़ा किया गया थाl दर्शकों ने इस सीरीज को बैन करने की भी मांग उठाई थी और इसके साथ-साथ बायकॉट करने को लेकर भी आवाज उठायी थीl परन्तु अब विवाद के बाद वेब सीरीज में पाकिस्तानी आतंकवादियों के असली नामों को प्रदर्शित कर दिया गया हैl इनके वास्तविक नाम कुछ इस प्रकार हैं- शाकिर, इब्राहिम अतहर, मिस्त्री जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर सईद और सनी अहमद काजीl
विवाद से पहले दिखाए थे ये नाम
विवाद से पूर्व वेब सीरीज में इन आतंकियों के वास्तविक नामों को प्रदर्शित नहीं किया गया थाl पहले वेब सीरीज में शाकिर को ‘शंकर’ के नाम से और मिस्त्री जहूर इब्राहिम को ‘भोला’ नाम से दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया थाl इसके अलावा शाहिद अख्तर सईद को ‘डॉक्टर’ के नाम से, इब्राहिम अतहर को ‘चीफ’ के नाम से और सनी अहमद काजी को ‘बर्गर’ के नाम से दिखाया गया थाl परन्तु अब वेब सीरीज के डिस्क्लेमर में बदलाव कर इनके असली नामों को उजागर कर दिया गया हैl