26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमBollywoodआईसी 814 विवाद गहराया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के...

आईसी 814 विवाद गहराया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को किया तलब

आईसी 814 विवाद गहराया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को किया तलब

 

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर काफी सारे विवाद खड़े हो गए हैंl इसमें वर्ष 1999 के दौरान इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण की वास्तविक कहानी को दर्शाया गया हैl इस वेब सीरीज में दिखाए गए अपहरणकर्ताओं में से दो लोगों के हिंदू ‘नामों’ के कारण सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया हैl आईसी 814 विवाद के सम्बन्ध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को तलब भी किया हैl

 

नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट के सामने भारी मुश्किलें 

जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार ने सोमवार के दिन नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को दिल्ली तलब किया थाl इसके पीछे का एक मात्र कारण यही था कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सीमित श्रृंखला “आईसी 814: द कंधार हाईजैक” के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया हैl

 

आईसी 814 विवाद गहराया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को किया तलब

 

दूसरी तरफ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को वेब सीरीज पर चल रहे विवाद के विषय में स्पष्टीकरण देने हेतु मंगलवार 3 सितंबर के दिन उनके सामने पेश होने का आदेश दिया है।

वर्ष 1999 के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन ने इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी 814 का अपहरण कर लिया था, जिसकी नाटकीय कहानी को वेब सीरीज आईसी 814 में प्रदर्शित किया गया हैl इस वेब सीरीज ने ऑनलाइन बहुत बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, क्योंकि इस इसमें दो अपहरणकर्ताओं को सिर्फ उनके हिन्दू कोडनामों से ही दर्शाया गया थाl
सम्बंधित खबरें:-

आईसी 814 की कहानी 

वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण की वास्तविक घटना पर आधारित यह वेब सीरीज चालक और यात्री दल के सदस्यों के कष्टदायक अनुभव और इस दौरान सरकार के सामने आई विभिन्न चुनौतियों को प्रदर्शित करती हैl जाकारी के मुताबिक, इस विमान को अफगानिस्तान के तालिबान द्वारा नियंत्रित कंधार तक पहुंचने से पूर्व ही  कई जगहों पर मोड़ दिया गया था।

 

आईसी 814 विवाद का कारण 

इस वेब सीरीज में अपहरणकर्ताओं को डॉक्टर, शंकर, चीफ, भोला और बर्गर जैसे कोडनामों से प्रदर्शित किया गया है। सीरीज में इस्तेमाल किए गए भोला और शंकर नामों ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया हैl बड़े पैमाने पर सीरीज की आलोचना की जा रही है और आलोचकों ने वेब सीरीज के निर्देशक अनुभव सिन्हा पर भी आरोप लगाया हैl

आलोचकों का कहना है कि सीरीज को पांच अपहरणकर्ताओं के मुस्लिम होने के तथ्य को दर्शाना चाहिए थाl परन्तु ऐसा नहीं किया गयाl इसके विपरीत 2 अपहरणकर्ताओं को हिन्दू कोडनामों द्वारा प्रदर्शित किया गयाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments