Nvidia कैसे बन गई भारत की सबसे बड़ी कंपनी, Ai इस तरीके से इस्तमाल करके एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों को भी छोड़ा पीछे
Nvidia कंपनी Ai बेस्ड चिप बनाने और डिज़ाइन करने वाली एक कंपनी है। हाल ही में इसने दुनिया की सबसे बड़ी वैल्यूएबल कंपनी का खिताब हासिल करके सबके होश उड़ दिए हैं।
आज से 6 महीने पहले तक किसीने ये सोचा भी नहीं था कि ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मूलवान कंपनी बन पाएगी। परंतु Nvidia ने Ai तकनीकों का सही इस्तेमाल करके यह खिताब हासिल कर ही लिया। जून 18 यानि कल Nvidia का मार्केट प्लेस 3.34 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार 2 जनवरी 2024 के दिन इसका मार्केट प्लेस केवल 48 डॉलर था, लेकिन मात्र छः महीनों के अंदर-अंदर इसका मार्केट प्लेस बढ़कर 3.34 ट्रिलियन डॉलर हो गया। क्या आप जानते हैं इसका मतलब क्या है? इसका मतलब है कि जिसने Nvidia में 2 जनवरी को निवेश किया होगा, आज की तारीख में उसका पैसा ढाई गुना से ज्यादा हो गया है। Nvidia एक बहुत बड़ी कंपनी है और बड़ी कंपनी के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं है। इन आंकड़ों को देखकर पता लगता है कि कंपनी के बिजनेस में काफी दम है और इस पर दाव भी लगाया जा सकता है।
Nvidia ने छोड़ा सबको पीछे
Nvidia ने मार्केट कैप की रेस में एक-एक करके सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। एनवीडिया ने इस रेस में सबसे पहले फेसबुक जैसे विशाल प्लेटफार्म को चलाने वाली कंपनी मेटा, एमेजॉन को पछाड़ा। उसके बाद गूगल पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को भी पछाड़ दिया।
और तो और किसीने सोचा भी नहीं था कि Nvidia कंपनी एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी पछाड़ देगी, लेकिन Nvidia ने 18 जून के दिन ऐसा कर दिखाया। एक महीने के अंदर-अंदर ही ये शेयर लगभग 45% तक बढ़ा है। बिजनेस की इंडस्ट्री 18 जून को Nvidia और इसके फाउंडर जेनसन हुआंग का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।
Nvidia का काम
Nvidia कंपनी को उसके संस्थापक जेनसन हुआंग ने 1993 में बनाया था। भले ही कंपनी को बनाया इन्होंने हो लेकिन इसका केवल 3.5% शेयर ही उनके पास है।
जब कंपनी की शुरुआत हुई थी तो ये केवल वीडियो-गेम से संबंधित ग्राफिक्स चिप ही बनाया करती थी, लेकिन कुछ समय बाद Nvidia कंपनी ने Ai बेस्ड चिप बनाने का निर्णय लिया। अपने इस फैसले के लिए कंपनी ने एक बड़े पैमाने पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्चा भी किया। Nvidia कंपनी ने लगभग 10 बिलियन डॉलर के R&D खर्च से पहले अपना सबसे पहला Ai बेस्ड चिप लॉन्च किया। जिसके कारण आज Nvidia पूरी दुनिया में Ai बेस्ड चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। आज बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे गूगल, एमेजॉन और माइक्रोसॉफ्ट आदि अपने क्लाउड ऑपरेशन के लिए Nvidia के चिप का इस्तेमाल कर रही हैं।