History Behind World Brain Tumor Day: विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए इसके पीछे का इतिहास
हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता हैl विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का उद्देश्य लोगों को वैश्विक स्तर पर ब्रेन ट्यूमर के लिए शिक्षित करना और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करना हैl
World Brain Tumor Day 2024: ब्रेन ट्यूमर, जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है, यह एक मष्तिष्क से सम्बंधित बीमारी हैl ब्रेन ट्यूमर मष्तिष्क को दुर्बल करने वाली बीमारी है, मनुष्य के मष्तिष्क के कार्यों को बाधित कर सकती हैl अगर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित व्यक्ति का सही समय पर इलाज न करवाया जाए तो तो यह व्यक्ति विकलांगता और बिमारी ज्यादा बढ़ने पर मृत्यु का कारण भी बन सकता हैl
ब्रेन ट्यूमर भी दो प्रकार के होते हैंl पहला कैंसरयुक्त और दूसरा गैर-कैंसरयुक्त ट्यूमरl कैंसरयुक्त ट्यूमर से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत उपचार की आवश्यकता होती हैl कैंसरयुक्त ट्यूमर, गैर-कैंसरयुक्त ट्यूमर की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ता हैl
History Behind World Brain Tumor Day: विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस क्यों मनाया जाता है?
24 साल पहले ‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ की शुरुआत की गयी थीl ‘जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन’ द्वारा वर्ष 2000 में ‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ को पहली बार मनाया गया थाl वर्ष 2000 के समय से ही विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस दुनिया भर के ब्रेन ट्यूमर के रोगियों को समर्पित हैl यह दिवस विश्व भर में लोगों में मष्तिष्क रोग के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के लिए हैl
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का महत्त्व
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस लोगों को इस घटक बीमारी के बारे जागरूक करने, शिक्षित करने, उपचार करने, बीमारी में सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और इस बिमारी के उपचार हेतु तकनीकी रूप से उत्पन्न विकल्पों को खोजने, के लिए उत्तरदायी हैl
ब्रेन ट्यूमर दो तरीको से उत्पन्न होता हैl ब्रेन ट्यूमर या तो शरीर के अन्य भागों से मस्तिष्क में फ़ैल सकते हैं या मष्तिष्क में उत्पन्न हो सकता हैl इस तरहसे उत्पन्न ट्यूमर को मेटास्टेटिक ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता हैl इस बीमारी के मुख्य लक्षण दौरे पड़ना, चलते समय असंतुलन, हाथ-पैरों में कमजोरी, सुनने में कमी, याददाश्त कमजोर होना, व्यवहार में परिवर्तन, सिरदर्द आदि हैंl
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस की थीम
इस साल अर्थात् विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस 2024 की थीम ‘मस्तिष्क स्वास्थ्य और मस्तिष्क से सम्बंधित बिमारियों की रोकथाम’ हैl अपने मस्तिष्क से संभावित जोखिम कारकों को ख़त्म करना और अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना, इस बीमारी से बचने में बहुत फायदेमंद हो सकता हैl