26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsबंगाल मे हुई भारी बर्फबारी: बर्फबारी के कारण फंसे बच्चों समेत 40 से...

बंगाल मे हुई भारी बर्फबारी: बर्फबारी के कारण फंसे बच्चों समेत 40 से अधिक पर्यटक 

बंगाल मे हुई भारी बर्फबारी: बर्फबारी के कारण फंसे बच्चों समेत 40 से अधिक पर्यटक 

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, बंगाल एक खूबसूरत और पहाड़ी इलाके वाला जिला हैl दार्जिलिंग के एक अधिकारी ने आज बताया कि पश्चिम बंगाल के संदकफू नामक सबसे ऊँचे हिमालयी स्थल में बहुत भरी बर्फबारी हुई हैl इस  बर्फबारी के कारण संदकफू में बच्चों सहित कम से कम 40 पर्यटक फंस गए हैंl इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा हैl

संदकफू, पश्चिम बंगाल का वह गाँव है, जहाँ से एवरेस्ट, कंचनजंगा और हिमालय की अन्य चोटियों के दृश्य देखे जा सकते हैंl इसके आलावा संदकफू गाँव बंगाल के दार्जिलिंग जिले की पहाड़ियों में आने वाले पर्यटकों के लिए एक अद्भुत और बहुत पसंदीदा स्थान हैl

बंगाल मे हुई भरी बर्फबारी: बर्फबारी के कारण फंसे बच्चों समेत 40 से अधिक पर्यटक 

दार्जिलिंग के अधिकारी ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों में यहाँ बहुत अधिक बर्फबारी हुई थी और संदकफू के होटलों में बच्चों सहित 40 लोग फंस गए थेl लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि दार्जिलिंग प्रशासन और पुलिस ने होटलों में फंसे बच्चों समेत 40 पर्यटकों को सुरक्षित निकल लिया हैl

अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि यहाँ आज भी लगातार बर्फबारी होती रही, जिसका नतीजा ये निकला कि यहाँ का पूरा इलाका बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ हैl

हिमालय में आने वाले पर्यटकों का सबसे लोकप्रिय गाँव संदकफू हिमालय में स्थित सिंगालीला रिज पर 11,930 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैl संदकफू गाँव से एवरेस्ट, कंचनजंगा, मकालू और ल्होत्से चोटियों का शानदार नज़ारा दिखाई देता हैl

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि पर्यटकों की मशहूर पहाड़ियों की रानी (दार्जिलिंग शहर) में शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे तक 31.2 मिमी बारिश के आंकड़े पाए गए हैंl यहाँ का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस पाया गया हैl

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले पांच दिनों तक हिमालय के जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में गरज और बिजली के साथ हलकी बारिश हो सकती हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments