27.9 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमIndiaअपराधहाथरस: स्कूल की प्रगति के अंधविश्वास की भेंट चढ़ा कक्षा 2 का...

हाथरस: स्कूल की प्रगति के अंधविश्वास की भेंट चढ़ा कक्षा 2 का मासूम छात्र, बलि के लिए ले जाते समय जागने पर बेरहमी से हत्या का खुलासा

हाथरस: स्कूल की प्रगति के अंधविश्वास की भेंट चढ़ा कक्षा 2 का मासूम छात्र, बलि के लिए ले जाते समय जागने पर बेरहमी से हत्या का खुलासा

 

उत्तरप्रदेश के हाथरस में कक्षा 2 में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या क्काव के केस का पर्दा फाश हो गया हैl जानकारी के मुताबिक, छात्र की हत्या स्कूल के संचालक ने 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर की थीl बताया जा रहा है कि स्कूल की प्रगति के नाम पर पहले छात्र की बलि देने की योजना बनाई गई थी परन्तु योजना निरस्त होने के कारण छात्र की हत्या कर दी गईl

 

स्कूल संचालक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 

बीते 22 सितम्बर को उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक विद्यालय में कक्षा 2 में अध्ययनरत छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई थीl यह छात्र विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा थाl घटना के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ थाl

मृतक छात्र के परिजन जब स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्कूल संचालक को छात्र के शव को अपनी गाड़ी में रखकर वहां से भागते हुए देखाl पुलिस पिछले सप्ताह से ही इस मामले की गहनता से जांच कर रही थीl इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा स्कूल संचालक सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया थाl अब इस मामले से सम्बंधित एक बड़ा खुलासा सामने आ गया हैl

 

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

पहले बनाई बलि देने की योजना फिर उतारा मौत के घाट 

घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल की तरक्की हेतु स्कूल द्वारा कक्षा 2 में अध्ययनरत बच्चे की बलि देने की योजना बनाई गई थीl परन्तु बच्चे के नीद से जाग जाने के कारण उनकी यह योजना निरस्त हो गई, जिसके कारण छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गईl बता दें कि यह घटना हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  रसगवां गांव की हैl

हाथरस पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल के बाहर स्थित ट्यूबवेल पर कक्षा 2 में पढ़ने वाले एक बच्चे की बलि देने की योजना बनाई गई थीl परन्तु जब कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे को कमरे से बहार निकाला गया तो बच्चा जग गया थाl जिसके कारण अफरा-तफरी में 3 लोगों ने मिलकर बच्चे का गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दीl

 

यह था पूरा मामला 

मामले से जुड़ी जानकारी के अनुसार, बीते 6 सितंबर के दिन राज नामक एक कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे की बलि देने की योजना बनाई गई थीl परन्तु, यह योजना रद्द हो गईl दूसरी तरफ, जब पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की तो पूरे मामले का सच सामने आ गयाl

पुलिस के मुताबिक, 6 सितंबर के दिन आरोपियों ने कृतार्थ कुशवाहा (उम्र 9-10 साल) नाम के कक्षा 2 में पढ़ने वाले लड़के की बलि पर चढ़ाने की योजना बनाई थीl आरोपी द्वारा बच्चे को ले जाने के दौरान बच्चे ने अचानक से शोर मचाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद आरोपियों ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दीl

 

स्कूल में होता था तंत्र-मंत्र

पुलिस जांच के दौरान स्कूल के पीछे स्थित नलकूप से तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ थाl जिससे साफ़-साफ़ पता चलता है कि स्कूल में तंत्र- मंत्र का उपयोग किया जाता थाl छात्रा की हत्या का उद्देश्य भी बलि देने से स्कूल की समृद्धि में इजाफा होना ही थाl इसके अलावा स्कूल संचालक ने विद्यालय की प्रगति के लिए काफी कर्ज भी ले रखा थाl स्कूल संचालक भी तंत्र- मंत्र पर पूरा विश्वाश करता था, उसे लगता था कि किसी छात्र की बलि देने से स्कूल तरक्की करने लगेगाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments