27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधहाथरस: 30 साल बाद आंगन में दबा मिला लापता पिता का कंकाल,...

हाथरस: 30 साल बाद आंगन में दबा मिला लापता पिता का कंकाल, खुदाई से खुला बड़ा राज

हाथरस: 30 साल बाद आंगन में दबा मिला लापता पिता का कंकाल, खुदाई से खुला बड़ा राज

 

उत्तरप्रदेश (यूपी) के हाथरस जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई हैl यहां 30 साल पूर्व लापता एक व्यक्ति का कंकाल उसी के घर के आंगन में खुदाई के दौरान दबा हुआ मिला हैl दरअसल, मृतक व्यक्ति के छोटे बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसपर पुलिस ने आंगन में खुदाई की तो 30 साल पुरानन कंकाल मिलाl शिकायतकर्ता ने कहा, “मेरे दो बड़े भाइयों ने कुछ साल पहले पिता की हत्या कर उनकी लाश को घर के आंगन में ही दफना दिया थाl”

 

हाथरस में 30 साल बाद मिला कंकाल 

उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आ रहा हैl दरअसल, यहां एक गांव में एक घर के आंगन से खुदाई के दौरान करीब 30 वर्ष पुराना मानव कंकाल मिला हैl जिसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया हैl

कंकाल मिलने के बाद मृतक व्यक्ति के सबसे छोटे पुत्र पंजाबी सिंह ने अपने दो बड़े भाईयों पर आरोप लगाते हुए कहा, “मेरे दो भाइयों ने कुछ साल पहले अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उनके शव को घर के आंगन में गड्डा खोदकर  छिपा दिया थाl” शिकायतकर्केता के मुताबिक, मृतक व्यक्ति वर्ष 1994 से लापता थे और इसके बाद वो फिर कहीं नहीं मिलेl मृतक की पहचान बुद्ध सिंह के रूप में की गईl

 

सम्बंधित खबरें:-

 

छोटे बेटे ने लगाया पिता की हत्या का आरोप

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, यह घटना हाथरस जिले के मुरसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिलौंदपुर गांव की हैl  जहां से एक 30 साल पुराना कंकाल बरामद मिला हैl मृतक के सबसे छोटे पुत्र ने कुछ दिनों पहले जनपद हाथरस के जिला अधिकारी रोहित पांडे के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके दो बड़े भाइयों गांव के एक व्यक्ति के साथ मिलकर 30 साल पूर्उव अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और इसके बाद शव को घर के आंगन में ही  दफना दिया गया थाl

 

DM के आदेश पर की गई खुदाई  

हाथरस के डीएम रोहित पांडे के निर्देश पर बीते गुरुवार 26 सितम्बर की रात लगभग 9 बजे के समय हाथरस पुलिस की उपस्थिति में मृतक के घर खुदाई का कार्य शुरू किया गयाl खुदाई के दौरान घर के आंगन से एक कंकाल बरामद हुआl

शुक्रवार 27 सितम्बर के दिन, इलाके के SHO विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत करने वाले व्यक्ति पंजाबी सिंह ने जिला मजिस्ट्रेट के ऑफिस में अपने पिता बुद्ध सिंह की 30 साल पहले हत्या के विषय में शिकायत दर्ज करवाई थीl

 

डीएनए रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई 

अधिकारी द्वारा बताया गया, “खुदाई के दौरान घर से मिले कंकाल को पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच के लिए भेज तीया  गया हैl डीएनए रिपोर्टस के आधार पर ही इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगीl

 

पिता की हत्या के समय केवल 9 साल का था शिकायकर्ता

मामले के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, “मृतक बुद्ध सिंह पेशे से एक किसान थेl मृतक की पत्नी का नाम उर्मिला थाl मृतक के चार बेटे थे, जिनका नाम क्रमशः प्रदीप, मुकेश, बस्तीराम और पंजाबी सिंह, थाl आज से 30 साल पहले वर्ष 1994 में बुद्ध सिंह एक दिन अचानक से अपने घर से लापता हो गये थे, जिसके बाद वो कभी लौटकर वापस नहीं आएl  मामले का शिकायतकर्ता यानी उनका सबसे छोटा पुय्त्र उस समय केवल 9 साल का थाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments