हरियाणा गैस सिलेंडर सस्ता: तीज पर सीएम का बड़ा ऐलान, अब मात्र इतने रूपए में मिलेगा सिलेंडर
हरियाणा: हरियाणा राज्य में तीज पर सीएम का बड़ा ऐलान सामने आया हैl जिसके चर्चे केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहे हैंl सीएम नायब सिंह सैनी ने एलान किया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर का मूल्य अब कम कर दिया जाएगाl हरियाणा गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है जिसके तहत उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगाl
तीज के मौके पर हरियाणा में बड़ा एलान
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीज के शुभ मौके पर जनता के हित में एक बड़ा ऐलान कर दिया हैl मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए बताया कि तीज के शुभ दिन के बाद पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले 12 लाख लाभार्थी महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर का मूल्य कम कर दिया गया हैl अब हरियाणा में गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में दिया जाएगाl इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ये सुविधा केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगी, जिनकी आय 1.80 लाख से कम हैl ऐसे 46 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगाl
राज्य स्तरीय तीज महोत्सव के दौरान किया एलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि पीएम मोदी की सरकार ने भारत के हर गरीब से गरीब घर में गैस सिलेंडर पहुंचाकर भारत को विकसित करने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया हैl मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी हरियाणा के प्रत्येक घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाया हैl
सम्बंधित खबरें:-
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2024: तिथि, थीम, इतिहास और इसका महत्व
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत पर बड़ा संकट: वायरल वीडियो ने उड़ाई फैंस की नींद
- नागपुर ईंट फैक्टरी विस्फोट: एक की मौत, नौ घायल, मामले की जांच जारी
- पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, आखिर क्या था कारण? पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर कर दिया पोस्ट
तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘राज्य स्तरीय तीज महोत्सव’ में होने वाले संबोधन के दौरान गैस सिलेंडर को लेकर बड़ा ऐलान कियाl मुख्यमंत्री ने स्वयं को देश की महिलाओं का ‘भाई’ बताते हुए तीज महोत्सव में संबोधन के दौरान कहा कि जब एक भाई घर में प्रवेश करता है तो भाई के आते ही बहनों की आवाज तेज हो जाया करती हैl मुख्यमंत्री ने कहा कि ये माह सावन का है और इस महीने में माताओं-बहनों का एक बहुत ही पावन त्योहार तीज भी आता हैl
मुख्यमंत्री सैनी ने संबोधन में आगे कहा, “राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में इस तरह से संबोधन करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात हैl मैं इस पावन अवसर पर अपनी सभी बहनों का हार्दिक अभिनंदन करता हूंl मे सभी का बहुत शुक्रगुजार हूँ कि मुझे अपनी बहनों के बीच आने का पावन अवसर मिला हैl”