24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsहार्दिक पांड्या नताशा तलाक: क्या नताशा को मिलेगी हार्दिक की 70% संपत्ति?

हार्दिक पांड्या नताशा तलाक: क्या नताशा को मिलेगी हार्दिक की 70% संपत्ति?

हार्दिक पांड्या नताशा तलाक: क्या नताशा को मिलेगी हार्दिक की 70% संपत्ति?

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जनवरी वर्ष 2020 में सगाई करी थीl हार्दिक और नताशा का एक तीन वर्षीय  पुत्र भी है, जिसका नाम अगस्त्य हैl हार्दिक और नताशा के बीच कई हफ़्तों से अटकलें चल रही थीl इन दोनों ने गुरूवार की रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए अपने अलग होने की पुष्टि की हैl क्या तलाक के बाद नताशा को हार्दिक की 70% संपत्ति मिलेगी?

2020 में हुई थी नताशा और हार्दिक की शादी 

हार्दिक पांड्या तथा अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक 2020 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे थेl अब चार साल के बाद इन दोनों ने अपनी मर्जी से अलग होने का निर्णय लिया है। 2020 में शादी करने वाले और तीन साल के मासूम बच्चे अगस्त्य के माँ-बाप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए अपने अलग होने घोषणा की हैl 

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में बताया पूरा मामला 

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “2020 से 2024 तक 4 वर्ष एक-साथ रहने और 3 साल के बेटे अगस्त्य के अभिभावक होने के बाद, मैंने मेरी और पत्नी नताशा ने अपनी मर्जी से एक-दुसरे से अलग होने का निर्णय लिया है। हम दोनों ने इस रिश्ते में अपना सबकुछ दे दिया, परन्तु  हम दोनों ही यह मानते हैं कि यह फैसला हमारे लिए सबसे ज्यादा अच्छा है। इन 4 सालों में नताशा और मेरे बीच जो आपसी सम्मान, खुशी और साथ था, उसे ध्यान में रखते हुए हम दोनों के अलग होने का फैसला लेना बहुत कठिन है।”

 

हार्दिक पांड्या नताशा तलाक: क्या नताशा को मिलेगी हार्दिक की 70% संपत्ति?

 

हार्दिक पांड्या ने नताशा और बेटे अगस्त्य के मुंबई से निकलने के कुछ घंटों के बाद ही इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट अपलोड  किया थाl

हार्दिक के लिए फैसला लेना मुश्किल 

नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने के फैसले ने हार्दिक पांड्या के ग्लैमरस जीवन को बाधित करके रख दिया है। हार्दिक पांड्या के लिए यह फैसला लेना बहुत कठिन है क्योंकि हार्दिक इस दौरान बहुत अशांत समय से गुजर रहे हैंl मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी बहुत सारी संपत्ति खो सकते हैंl खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पास एक बहुत बड़ी नेटवर्थ है, इसके साथ-साथ महंगी कारों का संग्रह और शानदार घर मौजूद हैl

क्या तलाक के बाद नताशा को मिलेगी हार्दिक की 70% संपत्ति?

कुछ दिनों पूर्व, मीडिया रिपोर्टों से सूचना मिली थी कि अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक से तलाक लेने पर उसकी  संपत्ति का 70% हिस्सा मिलेगा। जब यह बात लोगों के बीच फैलने लगी तो उस दौरान गौरव कपूर के शो में खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हुआl

विडियो में फेमस भारत के क्रिकेटर ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से हार्दिक के नाम पर कोई भी संपत्ति नहीं है, उनकी सभी संपत्तियों की सह-मालिक उनकी माँ हैl इसके अंतर्गत उनकी कारें और घर भी शामिल हैं। नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक पांड्या की 70% संपत्ति मिलेगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments