नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद पहली बार अगत्स्य से मिले हार्दिक पांड्या, वीडियो हुआ वायरल
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2 महीने पहले एक-दुसरे से तलाक ले लिया थाl तलाक के 2 महीने बाद दोनों पहली बार मिले हैंl तलाक के बाद नताशा अपने बेटे को लेकर सर्बिया चली गईं थींl लेकिन अब नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया से लौट आई हैंl 2 महीने बाद अपने बेटे को देखकर हार्दिक बहुत ज्यादा खुश हुए और उन्होंने फ़ौरन अगत्स्य को गोद में उठा लियाl अगत्स्य भी अपने पिता को देख काफी एक्साइटेड लग रहा थाl
हार्दिक पांड्या हो गए इमोशनल
नताशा स्टेनकोविक को तलाक देने के 2 महीने के बाद हार्दिक पांड्या पहली बार अपने बेटे अगस्त्य से मिले हैंl अपने बेटे से पहली मुलाकात के दौरान हार्दिक काफी ज्यादा इमोशनल होते हुए देखे गएl हार्दिक ने अपने बेटे को देखते ही पहले उसे गले से लगा लिया और फिर अपनी गोद में उठा लियाl
हार्दिक पंड्या की पहली मुलाकात का विडियो वायरल
अगस्त्य भी इतने दिनों के बाद अपने पिता को देखकर कर काफी ज्यादा एक्साइटेड लग रहा थाl तलाक के बाद हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैl वीडियो में अगत्स्य और नताशा से मुलाकात के दौरान हार्दिक की गोद में उनके भाई क्रुणाल का बेटा भी नजर आया हैl इसके अलावा वीडियो में नताशा स्टेनकोविक को भी देखा गयाl मुलाकात के बाद तीनों कार में बैठ कर चले गएl
सम्बंधित खबरें:-
- प्रवीन डबास एक्सीडेंट: एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति की कार का भयानक रोड एक्सीडेंट, ICU में हुए एडमिट
- दिल्ली सीएम शपथ समारोह: आतिशी बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, आखिर कौन हैं आतिशी?
- वायरल देसी वीडियो: नहीं मिला तवा तो डीटीएच डिश पर बनाई पाव भाजी, देसी जुगाड़ ने उड़ा दिए सबके होश!
-
भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु का वीडियो हुआ वायरल, फैंस के भिन्न-भिन्न रिएक्शन
तलक के बाद पहली मुलाकात को लेकर फैंस भी एक्साइडेट
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद की पहली मुलाकात को लेकर उनके फैंस भी एक्साइडेट दिखाई दे रहे हैंl जिस तरह हार्दिक अपने बेटे अग्स्त्य से मिल रहे हैं, उसे देखकर लोग उन्हें काफी सराहना दे रहे हैंl इस मुलाकात के वायरल वीडियो में साफ-साफ़ देखा जा सकता है कि हार्दिक अपने बेटे से मिलकर कितना खुश हैं और कैसे अपने बेटे को गोद में उठा कर खुशी-खुशी चिल्लाते हुए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैंl इसके बाद हार्दिक फिर दोनों बच्चों को गोद में उठाते हुए कार की ओर जाने लगते हैंl वीडियो के दौरान अगस्त्य नताशा की गोद में दिखाई देता हैl
वीडियो पर फैंस के कमेंट की बारिश
तलाक के 2 महीने बाद हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात के वीडियो पर फैंस ने कमेंट की बारिश कर दी हैंl सभी फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैंl कुछ फैंस हार्दिक पांड्या के अपने बेटे से मिलने के तरीके को लेकर उन्हें सराहना दे रहे हैं, तो कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैंl
एक यूजर ने हार्दिक के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा,”क्या हार्दिक इस मौके पर शर्ट पहनकर नहीं आ सकते थेl” जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”हार्दिक और नताशा दोनों लोग पुलिस की उपस्थिति में ही एक-दुसरे से मिल पा रहे हैंl क्या आप सभी ने भी यह नोटिस किया?”