24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsहल्द्वानी दुखद समाचार: देवखड़ी नाले में बहा बाइक सवार युवक, प्रशासन की...

हल्द्वानी दुखद समाचार: देवखड़ी नाले में बहा बाइक सवार युवक, प्रशासन की खोजबीन जारी

हल्द्वानी दुखद समाचार: देवखड़ी नाले में बहा बाइक सवार युवक, प्रशासन की खोजबीन जारी

भारतीय मौसम विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार 12 जुलाई यानी आज हल्द्वानी सहित उसके आस-पास स्थित क्षेत्रों काफी भारी मात्रा में मूसलाधार वर्षा हुईl विशेषकर हल्द्वानी के पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत मूसलाधार वर्षा हुई, जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों की नदी, नाले और गधेरे में जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और सभी उफान पर आ गए हैं। आज 12 जुलाई को हल्द्वानी दुखद समाचार की सूचना मिली हैl हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवखड़ी के नाले में एक युवक बह गया हैl सूचना मिली है कि युवक बाइक पर सवार थाl युवक की खोजबीन अभी भी जारी है।

दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश के कारण गोला का जलस्तर भी बहुत ज्यादा बढ़ गया था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निकट कार्यरत सिंचाई विभाग की तीनों पोकलैंड मशीनें बढ़ते हुए जलस्तर में फंस गई थीl तीनों पोकलैंड मशीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

मौसम विभाग के द्वारा लगाये गए पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ों पर शाम के समय खूब मूसलाधार वर्षा हुईl इस भारी  बारिश का असर हल्द्वानी में साफ़-साफ़ देखने को मिल रहा हैl हल्द्वानी में हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण काठगोदाम के कलसिया नाले और देवखड़ी में स्थित नाले का जलस्तर बढ़ने की वजह से ये उफान पर हैंl कलसिया नाले के किनारे एवं निकट रहने वाले लोगों को सुरक्षा के चलते काठगोदाम नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले इंटर कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया हैl

दूसरी तरफ देवखड़ी का नाला भी उफान पर है और नाले का पूरा पानी गौला नदी में जा रहा हैl नाले का सारा पानी गौला नदी में जाने के कारण गौला नदी का जलस्तर भी बहुत ज्यादा बढ़ गया हैl दूसरी तरफ सिंचाई विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निकट चैनेलाइज का कार्य करा जा रहा थाl नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इस कार्य में भी समस्या आने लगीlइस समस्या के कारण सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मिलकर फ़ौरन गौला  नदी के निकट से पोकलैंड मशीनों को हटा दिया हैl

इन मामलों पर अभी स्थानीय लोगों की नजर बनी ही हुई थी कि दूसरी ओर से यह सूचना मिल रही है कि देवखड़ी के नाले में एक बाइक सवार युवक बह गया हैl पुलिस और प्रशासन की टीम युवक की खोज में लगी हुई हैl मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई,एसडीएम परितोष वर्मा,तहसीलदार सचिन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी लोग लगातार युवक की खोजबीन में लगे हुए हैंl काठगोदाम की थाने की पुलिस भी युवक की तलाश में लगी हुई है।

दूसरी तरफ हल्द्वानी के विधायक सुमित हदयेश भी मौके पर काठगोदाम पहुंच गए और वर्तमान में स्थानीय लोगों के बीच मौजूद हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments