24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमउत्तराखंडहल्द्वानी: भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित होने पर उमड़ा  जनता का आक्रोश,...

हल्द्वानी: भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित होने पर उमड़ा  जनता का आक्रोश, पुलिस कार्रवाई जारी   

हल्द्वानी: भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित होने पर उमड़ा  जनता का आक्रोश, पुलिस कार्रवाई जारी   

 

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी शहर के सिंधी चौराहा के अंतर्गत आने वाले होलिका ग्राउंड पर लगी हुई भक्त प्रहलाद की लगभग सवा फीट की मूर्थी खंडित हो गईl जिसे लेकर स्थानीय जनता ने हंगामा खड़ा कतर दिया हैl स्थानीय लोगों ने होलिका ग्रौन्थ से वनभूलपुरा को जाने वाले मार्ग पर जुलूस निकलकर नारेबाजी करते हुए मामले के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया हैl यह घटना सोमवार 23 सितम्बर यानी कल रात की बताई जा रही हैl

 

उमड़ उठा स्थानीय लोगों का गुस्सा 

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा में स्थित होलिका ग्राउंड पर लगाई गई भक्त प्रहलाद की लगभग सवा फीट की मूर्ति बीते सोमवार की रात को खंडित हो गईl इस तरह भक्त प्रहलाद की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार 23 सितम्बर यानी कल रात स्थानीय जनता ने जमकर हंगामा किया। कुछ स्थानीय संगठनों सहित अन्य लोग भी बड़ी तादात में होलिका ग्राउंड में इकठ्ठा हो गए और सभी ने मिलकर जोर-जोर से नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी 

घटना के बाद होलिका ग्राउंड पर भीड़ इकठ्ठा होने की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी सहित कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी और सीओ नितिन लोहनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान काफी देर रात होलिका ग्राउंड के आस-पास रहने वाले कुछ संगठनों और अन्य स्थानीय लोगों ने मिलकर होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर भारी जुलूस भी निकालाl इस बीच लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।
सम्बंधित खबरें:-

प्रदर्शनकारियों ने उठाई ये मांगे  

मामले के खिलाफ निकाले गए जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस को अगले दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे तक घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दे दिया। इसके साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और पुलिस के सामने हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा में स्थित होलिका ग्राउंड के चारों तरफ नियमित रूप से लगने वाले ठेलों को हमेशा के लिए हटाने की मांग उठाई हैl

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लगों का गुस्सा चरम पर था, जिन्हें शांत करवाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया थाl काफी देर रात लगभग 11 बजे तक घटनास्थल पर मौजूद भारी पुलिस बल की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकार्तियों और पुलिस ने  यहां इकठ्ठा लोगों को समझाया और भीड़ को हटाने में सफल भी रहे। दूसरी तरफ इलाके की कोतवाली पुलिस ने स्वयं  अपनी तरफ से इस मामले से जुड़े अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया हैl फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई हैl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments