हल्द्वानी: होटल में मिला युवती का शव, इलाके में मचा हडकंप, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी
7 अक्टूबर को लालकुआं के होटल में ठहरी थी युवती
घटना के विषय में मिली जान्त्र्कारारी के मुताब्रिक, सोमवार 7 अक्टूबर की सुबह 30 वर्षीय याशिका पहआ अपने घर से स्कूटी लेकर निकाली थीl कल सुबह करीब 11:45 बजे युवती नैनीताल जिले के लालकुआं में स्थित जगदीश होटल पहुंचीl होटल में युवती ने 107 नंबर कमरा बुक किया और होटल के कर्मचारियों के कहा कि उसने नवरात्रि का व्रत रखा है, इसीलिए वह आराम कर रही है, उसे कोई भी डिस्टर्ब ना करे और कल सुबह वो दिल्ली के लिए चले जाएगीl
कमरे के बाथरूम में मिला युवती का शव
आज सुबह के समय जब होटल के कर्मथ्र्चारियों ने चाय देने के लिए युवती के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से कोई जवाब नहीं आयाl काफी देर तक कोई आवाज न आने पर होटल कमर्चारी युवती के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे, इसी दौरान युवती के मोबुल्ज्ल की लोकेशन के माध्यम से हल्द्वानी पुलिस सहित युवती के परिजन मौके पर होत्रेल् पहुंच गएl पुलिस जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अन्दर गई तो बाथरूम से युवती का शव बरामद हुआl
सम्बंधित खबरें:-
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
घटना की जानकारी मिलते ही लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा भी मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गएl दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ लव पांडे सहित फोरेंसिक टीम को भी मौके पर घटनास्थल पर बुकला लिय्त्र्ता गयाl पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच-पद्त्र्काल करनी शुरू कर दी हैl
परिजनों की सूचना पर हल्द्वानी विधायक ने दिए निर्देश
वहीं दूसरी तरह, युवती सुबह-सुबह अपने घर से निकली थी, जिसके परिजन लगातार उसकी खोज में लगे हुए थेl परिजनों द्वारा मामले की सूचना हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश को दे दीl इसके बाद विधायक सुमित हृदेश ने मामले को लेकर एक्शन लेते हुए कोतवाली पुलिस को लापता युवती का नंबर सर्विलेंस में लगाने का आदेश दियाl
युवती की मौत पर हल्द्वानी विधायक ने किया दुःख व्यक्त
युवती की मृत्यु की सूचना मिलने पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने बेहद दुख व्यक्त किया है। दूसरी तरफ, युवती की मौत के बाद परिजनों के बीच शौक का माहौल बना हुआ हैl युवती के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैl पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैl