हल्द्वानी अपराध समाचार: अज्ञात व्यक्ति ने लगा दी घर में खड़ी गाड़ी में आग, जांच में लगी है पुलिस
हल्द्वानी से अपराध की एक नई घटना की सूचना मिली हैl हल्द्वानी में एक अनजान व्यक्ति ने किसी के घर में घडी गाडी में आग लगा दीl आग बुझाने के भरसक प्रयासों के बाद भी आग नहीं बुझी और देखते-ही-देखते पूरी गाड़ी जलकर खत्म हो गईl हल्द्वानी अपराध समाचार की इस सूचना से इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl घटना के कारण युवक का काफी ज्यादा आर्थिक नुक्सान हुआ हैl
हल्द्वानी अपराध समाचार: योवक की कार को अनजान व्यक्ति ने लगाई आग
दरअसल हल्द्वानी से एक ऐसी घटना का मामला सामने आया है, जिससे सभी लोग हैरान हैंl हल्द्वानी के पीपल पोखरा गाजे सिंह और चार धाम मंदिर के निकट रहने वाले नवनीत बिष्ट नामक यूवक की गाड़ी को किसी अनजान व्यक्ति ने आग लगा दीl नवनीत बिष्ट पुत्र जे एस बिष्ट ने यह बताया है कि 20 जुलाई के दिन यानी शनिवार को रात के लगभग 2:38 बजे उसकी मारुति सुजुकी VXI नई कार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दीl
नवनीत बिष्ट ने बताया कि उसकी मारुति सुजुकी बिलकुल नई थी, जिसका मॉडल मारुति सुजुकी VXI, मॉडल संख्या 10/2015, पंजीकरण संख्या UK04U 5086 थीl यह भी बता दें कि नवनीत के घर की ठीक लोकेशन हल्द्वानी में फार्म ग्रिल रेस्टोरेंट के सामने हैl
घटना के समय युवक भी था घर में
नवनीत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब यह घटना हुई तो उस समय वह अपने घर पर ही थाl उसने कहा, “मैंने अपने घर से देखा कि बाहर खड़ी मेरी मारुति सुजुकी कार में आग लगी थी और यह नजारा देख मैं बिना कुछ सोचे समझे फ़ौरन आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा तथा आग को बुझाने का बहुत प्रयास कियाl मैंने पुलिस को बुलाने हेतु 100 और 112 नंबर भी दयाल किया और पुलिस को सारी घटना की सूचना दे दीl”
युवक को हुआ भारी आर्थिक नुक्सान
नवनीत बिष्ट ने बताया कि अचानक घटित हुई इस घटना की वजह से उसकी कार जलने से पूरी तरह से खराब हो चुकी हैl इसके साथ-साथ गाड़ी जलने की वजह से उसे काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। नवनीत ने कहा कि उसने सोचा भी नहीं था कि उसकी नई कार को कोई अनजान व्यक्ति इस तरह जलाकर खत्म करने की कोशिश करेगा और इस घटना से वह सच में काफी परेशान हैl
हल्द्वानी अपराध समाचार: गाड़ी को आग लगाने की बनाई थी पूरी योजना
नवनीत द्वारा बताया जा रहा है कि उसने जब आस-पास के CCTV कैमरा की फुटिज चेक करी तो रिकॉर्डिंग में उसने देखा कि कोई अनजान व्यक्ति योजना बनाकर रात को लगभग 2:35 बजे बहर खड़ी उसकी कार के निकट आया और उसके पास एक बैग भी थाl उसने बैग में से कुछ सामान निकला और उसकी कार को 2:38 पर आग लगा दीl
अनुमान लगाया जा रहा है कि अनजान व्यक्ति की अवश्य ही नवनीत से कोई दुश्मनी रही होगी, जिसकी रंजिश के चलते ही उसने नवनीत की कार को आग लगाई होगीl